नई दिल्ली | सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) इस बार मार्कशीट और सर्टिफिकेट पर प्रिंसिपल के डिजिटल हस्ताक्षर करने के निर्देश जारी किए हैं. इससे पहले स्कूल में इस काम के लिए स्कूल मोहर का प्रयोग किया जाता था. इसके लिए बोर्ड ने सभी स्कूल के प्रिंसिपल से डिजिटल हस्ताक्षर देने को कहा है. इसकी शुरुआत कक्षा नौवीं और 11वीं के पंजीकरण के दौरान और 10वीं व 12वीं के एलओसी भरने के समय किया जाएगा.
इस हस्ताक्षर का प्रयोग बोर्ड के अतिरिकत स्कूल गतिविधियों में कभी किया जाएगा. प्रिंसिपल के हस्ताक्षर को बोर्ड के साथ स्कूल रिकॉर्ड में सुरक्षित रखा जाएगा. ऐसा इसलिए किया जा रहा है जब स्कूलों में इसकी जरूरत होगी तो हस्ताक्षर का उपयोग आसानी से किया जा सकेगा. प्रताप पब्लिक स्कूल जरनैली कॉलोनी की डायरेक्टर प्रिंसिपल पूनम नेवट ने कहा है कि इससे समय की ज्यादा खपत नहीं होगी. मार्क्स वेरिफिकेशन, प्रमाण पत्र वेरिफिकेशन का काम जल्दी होगा. प्रिंसिपल के स्कूल में उपलब्ध नहीं होने पर भी छात्र का काम आसानी से हो जाएगा.
डिजिटल होंगे हस्ताक्षर
राजन लांबा, सहोदय स्कूल कांप्लेक्स अध्यक्ष, करनाल ने जानकारी सांझा करते हुए बताया कि प्रिंसिपल के डिजिटल हस्ताक्षर को प्रयोग में लाया जाएगा. इसके लिए बोर्ड ने सभी प्रिंसिपलों से डिजिटल हस्ताक्षर की मांग जाहिर की है.इससे स्कूल के शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक कार्याें में आसानी होगी.
अब नहीं होगा स्कूल में फर्जीवाड़ा
बोर्ड द्वारा अब स्कूल में हो रहे फर्जीवाडे को आसानी से पकड़ा जा सकता है. बोर्ड की माने तो आजकल के दिनों में स्कूलों में बिना किसी पूर्व सूचना के प्रिंसिपल को बदल देते थे. अब प्रिंसिपल को बदलने से पहले स्कूल प्रबंधन की ओर से पहले बोर्ड को इस विषय में जानकारी देने होगी. इससे बोर्ड को समय समय पर पता रहेगा कि किस स्कूल में कौन सा प्रिंसिपल है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!