करनाल | मौसम साफ होने पर हरियाणा की अनाज मंडियों में धान की आवक जोर पकड़ रही है. सीजन की शुरुआत से ही किसानों को धान की कई किस्मों का अच्छा भाव मिल रहा है जिसकी खुशी किसानों के चेहरों पर साफ नजर आ रही है. बता दे पिछले साल की तुलना में इस बार सीजन की शुरुआत से ही किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) से अधिक भाव मिल रहा है.
करनाल की अनाज मंडी में शुक्रवार को PR- 14 धान की किस्म का भाव एमएसपी से 200 रूपए ज्यादा 2415 रूपए प्रति क्विंटल तक मिला है जबकि इस धान की किस्म का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2203 रूपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है. वहीं, PR-26 भी 2260 रूपए प्रति क्विंटल तक बिक रही है. इससे किसानों को अच्छा भाव मिल रहा है.
1509 के भाव में गिरावट
1509 किस्म धान के बाजार भाव में शुक्रवार को गिरावट दर्ज की गई है. 3,600 रूपए प्रति क्विंटल तक बिक रही इस किस्म का शुक्रवार को भाव 3,300 रूपए प्रति क्विंटल रहा यानि प्रति क्विंटल 300 रूपए की गिरावट देखने को मिल रही है. भाव में गिरावट दर्ज होने से किसानों के चेहरों पर निराशा बनी हुई है.
आढ़तियों का कहना है कि PR किस्म धान के भाव में बढ़ोतरी आने की पूरी उम्मीद है जबकि 1509 किस्म धान के भाव में और गिरावट दर्ज होने की संभावना बनी हुई है. वैसे, करनाल जिले में अब तक 61,902 मीट्रिक टन धान की सरकारी खरीद हो चुकी है. किसानों ने बताया कि शुक्रवार को पीआर धान 2,385, 2,395 और सबसे अधिक 2,415 रूपए प्रति क्विंटल तक बिका है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!