सीएम खट्टर ने पंचकूला और करनाल में शुरू की इलेक्ट्रिक सिटी बस सेवा, 7 दिन रहेगा फ्री सफ़र

करनाल | मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शुक्रवार को पंचकूला और करनाल के लिए इलेक्ट्रिक सिटी बस सेवा का शुभारंभ किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने पहले सात दिनों के लिए इलेक्ट्रिक सिटी बस सेवा मुफ्त करने की घोषणा की. मुख्यमंत्री ने सिटी बस सेवा शुरू होने पर पंचकूला और करनाल के लोगों को बधाई और शुभकामनाएं भी दीं. फिलहाल पंचकूला और करनाल में 5-5 बसें इलेक्ट्रिक सिटी बस सेवा में शामिल की गई हैं.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

Electric Bus 1

इतना लगेगा किराया

फिलहाल पंचकूला और करनाल में 5-5 बसें इलेक्ट्रिक सिटी बस सेवा में शामिल की गई हैं. जल्द ही अन्य बसें भी बेड़े में शामिल की जाएंगी. इन 45 सीटर इलेक्ट्रिक बसों का किराया पहले 5 किलोमीटर के लिए 10 रुपये तय किया गया है. इसके बाद, हर तीन किलोमीटर पर किराया 5 रुपये बढ़ जाएगा.

अभी तक 375 बसें खरीदी

सिटी बस सेवा का रूट भी शहर के लोगों की मांग और आवश्यकता को ध्यान में रखकर तैयार किया जाएगा. शहर से सटे कस्बों में चरणबद्ध तरीके से सिटी बस सेवा का विस्तार किया जाएगा. अब तक 375 बसें खरीदी जा चुकी हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे पहले यह सुविधा पानीपत और यमुनानगर में शुरू की जा चुकी है.

यह भी पढ़े -  HWSPSHI Panchkula Jobs: हरियाणा कल्याण सोसाइटी पंचकूला में आई विभिन्न पदों पर भर्ती, ईमेल से भेजें अपना आवेदन

सीएम ने की थी घोषणा

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने वर्ष 2023-2024 के अपने बजट संबोधन के दौरान घोषणा की थी कि प्रदेश के 9 नगर निगमों और रेवाडी शहर में सिटी बस सेवा शुरू की जाएगी. उन्होंने कहा कि वर्तमान में रोडवेज का बेड़ा 3083 से बढ़कर 4651 हो गया है. साथ ही किलोमीटर स्कीम के तहत 562 बसें चलाई जा रही हैं. अब जल्द ही अंबाला, सोनीपत, रेवाड़ी, रोहतक और हिसार समेत 5 शहरों में इलेक्ट्रिक सिटी बस सेवा शुरू की जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit