करनाल | मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने करनाल में हर मंगलवार को कार फ्री डे घोषित करने की घोषणा की है. सीएम के साथ सभी सुरक्षाकर्मी भी बिना कार के एयरपोर्ट पहुंचे. इस मौके पर सीएम ने कहा कि शहरों में ट्रैफिक कम करने और भीड़भाड़ खत्म करने के लिए हमें ऐसे छोटे- छोटे प्रयास शुरू करने होंगे.
बुलेट पर सवार होकर पहुंचे एयरपोर्ट
सीएम फ्लीट के सभी सुरक्षाकर्मी भी एयरपोर्ट बुलेट पर सवार होकर एयरपोर्ट पहुंचे थे. दरअसल, हरियाणा के करनाल में सीएम मनोहर लाल खट्टर की घोषणा के बाद मंगलवार को पहला कार फ्री डे घोषित किया गया है. इस दौरान डीसी अनीश यादव और एसपी शशांक कुमार सावन पैदल ही अपने कार्यालय पहुंचे.
दोनों वरिष्ठ अधिकारी अपने आवास से 3 किलोमीटर पैदल चलकर लघु सचिवालय स्थित कार्यालय पहुंचे. उनके सुरक्षाकर्मी भी पैदल उनके साथ थे. नगर निगम आयुक्त अभिषेक मीना, एसडीएम अभिनव मेहता और डीएसपी नायब सिंह साइकिल से अपने कार्यालय पहुंचे.
“कार फ्री डे” हो या “नशामुक्त हरियाणा” बनाने का संकल्प हो बिना जनसहयोग के पूरा नहीं हो सकता!
“कार फ्री डे” पर करनाल एयरपोर्ट तक की यात्रा बाइक द्वारा करके, आज के दिन कार ट्रैफिक कम करने का एक छोटा सा प्रयास मेरा भी रहा।
मुझे आशा है कि प्रदेश के जागरूक लोग इस सन्देश को आगे… pic.twitter.com/a5DQeDn1ky
— Manohar Lal (@mlkhattar) September 26, 2023
23 दिन पहले की गई थी घोषणा
सीएम मनोहर लाल ने 23 दिन पहले मंगलवार को करनाल में साइक्लोथॉन रैली को हरी झंडी दिखाते हुए कार फ्री डे की घोषणा की थी. सभी सरकारी अधिकारी साइकिल से ही यात्रा करेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर मैं खुद करनाल आऊंगा तो मंगलवार को साइकिल से ही यात्रा करूंगा. करनाल में प्रशासनिक अधिकारी इस घोषणा को सख्ती से लागू कर रहे हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!