हरियाणा को हरित प्रदेश बनाने की तैयारी में जुटी सरकार, CM ने लांच की 2 खास योजना

करनाल | हरियाणा के सीएम नायब सैनी आज करनाल पहुंचे, जहां उन्होंने 75वें राज्यस्तरीय वन महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस अवसर पर उन्होंने ओक्सीवन में त्रिवेणी लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. इसके साथ ही उन्होंने वन संरक्षण की दिशा में 2 बड़ी योजनाओं की शुरुआत की.

Nayab Singh Saini 1

वन मित्र योजना की शुरुआत

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने “वन मित्र योजना” की शुरुआत करते हुए कहा कि कि वन मित्र को 20 रुपए प्रति पौधे के हिसाब से दिए जाएंगे. वह वन मित्र अपने आप गड्डा खोदेगा, अपने आप पौधा लगाएगा और पौधे का संरक्षण करेगा.

यह भी पढ़े -  ATF Civil Hospital Karnal Jobs: करनाल में आई विभिन्न पदों पर भर्ती, ऑफलाइन माध्यम से भेजें अपना आवेदन

एक पेड़ मां के नाम योजना

सीएम ने कहा कि दूसरी परियोजना यह होगी कि जिस तरह से 5 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने “एक पेड़ मां के नाम” योजना शुरू की, उसी तर्ज पर यह योजना हरियाणा में भी शुरू होगी. जो भी व्यक्ति अपनी मां के नाम पेड़ लगाएगा, उस पौधे को वन मित्र को हैंडओवर करेगा और हमारा वन मित्र उसका संरक्षण करेगा, उसके लिए भी 10 रुपए प्रति पेड़ दिए जाएंगे.

पेड़-पौधे पर्यावरण के सजग प्रहरी

इस मौके पर सीएम नायब सैनी के साथ विभिन्न संस्थाओं, नागरिकों, स्टूडेंट्स और NCC कैडेट्स द्वारा भी 20 हजार पौधे लगाए गए. उन्होंने कहा कि पेड़-पौधे पर्यावरण के सजग प्रहरी है. कोविड काल में जिस तरह हम सबने आक्सीजन की कमी देखी थी, उसके बाद तत्कालीन मनोहर लाल सरकार ने फैसला लिया था कि ओक्सीवन लगाएं जाएंगे और आज करनाल की धरती से इसका शुभारंभ किया गया है.

1 करोड़ पौधे लगाने का टारगेट

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने 1 करोड़ पौधे लगाने का टारगेट निर्धारित किया है. वन विभाग द्वारा पौधारोपण की जियो टैगिंग और ड्रोन द्वारा नियमित मैपिंग का भी प्रावधान किया गया है. मोरनी क्षेत्र में इंटरनेशनल लेवल का ओक्सीवन स्थापित किया गया है. यमुनानगर, पंचकूला, करनाल, फरीदाबाद, सोनीपत सहित कई जिलों में नगर वन विकसित किए जा रहे हैं. सूबे में 2,500 ग्राम वन समितियां कार्य कर रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit