करनाल | बढ़ती महंगाई के दौर में हरियाणा के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. राज्य के हर जिले में कम्युनिटी बायो गैस प्लांट लगाए जा रहे हैं जिससे गांव के लोगों को मुफ्त में गैस उपलब्ध कराई जाएगी. इसके लिए लोगों को पशुओं का गोबर और गीला कचरा उपलब्ध कराना होगा. निर्धारित मात्रा से अधिक गोबर उपलब्ध कराने वाले पशुपालकों को प्रशासन द्वारा राशि का भुगतान किया जाएगा.
22 जिलों में गैस प्लांट लगाने की प्रक्रिया शुरू
राज्य के 22 जिलों में सामुदायिक बायो गैस प्लांट लगाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. करनाल के घरौंडा में पहला कम्युनिटी बायो गैस प्लांट बनाया जा रहा है, जिसके अगले तीन महीने में तैयार होने का दावा किया जा रहा है. आज शहर से लेकर देहात तक गैस पर खाना बन रहा है. लकड़ी और अन्य ईंधनों से खाना बनाना लगभग समाप्त हो गया है. आज एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 1150 रुपए है. गैस की बढ़ती कीमतों ने मध्यम वर्गीय परिवार का बजट बिगाड़ दिया है.
ऐसे में राज्य की जनता को राहत देने के लिए सरकार एक नई योजना लेकर आई है. इस योजना के पहले चरण में राज्य के सभी 22 जिलों के एक गांव में सामुदायिक बायो गैस संयंत्र स्थापित किए जाएंगे. प्लांट के लिए गाय का गोबर और गीला कचरा गांव से ही एकत्र किया जाएगा, जिससे प्लांट में गैस बनेगी. करनाल के असंध प्रखंड के हसनपुर गांव में पहला बायो गैस प्लांट बनाया जा रहा है. इसकी कीमत करीब 92 लाख रुपये होगी.
120 घरों को गैस होगी उपलब्ध
पहले चरण में हसनपुर में बायो गैस प्लांट बनाया जा रहा है. इससे गांव के 120 घरों में गैस की आपूर्ति की जाएगी. गाय के गोबर और गीले कचरे की मात्रा बढ़ने पर पूरे गांव में गैस की आपूर्ति करने की योजना है.
400 क्यूबिक गैस का होगा उत्पादन
हसनपुर में बनने वाले बायो गैस प्लांट में 400 क्यूबिक फीट गैस का उत्पादन होगा, जिससे एक बार में सौ घरों में चूल्हा जलाया जा सकता है.
अधिक गोबर उपलब्ध कराने पर होगा भुगतान
बायो गैस प्लांट के लिए खपत से अधिक गोबर उपलब्ध कराने वाले किसानों व पशुपालकों को प्रशासन द्वारा राशि का भुगतान किया जाएगा जबकि गोबर नहीं देने वाले और गैस की खपत करने वाले उपभोक्ताओं से प्रशासन निर्धारित राशि वसूल करेगा. इससे बेसहारा पशुओं पर नियंत्रण होगा.
न बर्तन काले होंगे, न दुर्गंध आएगी
हसनपुर में बन रहे सामुदायिक बायो गैस प्लांट में फिल्टर लगाया गया है. अभी तक बायो गैस प्लांट से खाना पकाने के दौरान बर्तन काला पड़ने और दुर्गंध आने की शिकायतें आती हैं लेकिन सामुदायिक बायो गैस प्लांट में एक विशेष फिल्टर लगाया जाएगा. जिससे बर्तन न तो काले होंगे और न ही गैस से दुर्गंध आएगी.
तीन महीने में होगा प्लांट तैयार
पंचायती राज विभाग के एक्सईएन परविंद्र सैनी ने कहा कि सरकार ने छह महीने में राज्य के सभी जिलों में सामुदायिक बायो गैस संयंत्र स्थापित करने का निर्णय लिया है. करनाल के घरौंडा के हसनपुर गांव में कम्युनिटी बायो गैस प्लांट का निर्माण किया जा रहा है जो अगले तीन माह में बनकर तैयार हो जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!