करनाल | हरियाणा में करनाल के असंध से कांग्रेस नेता जिले राम शर्मा ने कांग्रेस छोड़कर BJP में शामिल होने का ऐलान किया है. शर्मा कल बीजेपी के कर्ण कमल कार्यालय में सीएम मनोहर लाल के नेतृत्व में शामिल होंगे. बीजेपी में शामिल होने की वजह उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियां और हरियाणा में मनोहर लाल की ईमानदार सरकार बता रहे हैं. वह पीएम मोदी के काम करने के तरीके से प्रभावित हैं.
जिले राम शर्मा के बीजेपी में शामिल होने की घोषणा के बाद टिकट की शर्तों को लेकर भी चर्चाओं ने जन्म ले लिया है. क्या बीजेपी के साथ टिकट के लिए कोई शर्त है तो शर्मा ने इससे साफ इनकार कर दिया. उन्होंने कहा है कि बीजेपी के सामने ऐसी कोई शर्त नहीं रखी गई है.अगर ऐसा कुछ सामने आया भी है तो ये महज अफवाह है. पार्टी टिकट दे या न दे, हम पार्टी की सेवा करेंगे.
मौका पर टिकी है निगाहें
जिले राम शर्मा से ने कहा है कि अगर पार्टी आलाकमान मुझे मौका देगी तो मैं विधानसभा चुनाव लड़ूंगा. लोकसभा के लिए हमारी कोई तैयारी नहीं है. मेरी तरफ से कोई शर्त नहीं लगाई गई है. भाजपा असंध विधानसभा में अपना सर्वे कराएगी, अगर हम मेरिट में आए तो फैसला पार्टी का होगा और जो भी फैसला होगा वह स्वीकार्य होगा. .
इस वजह से थे निराश
पंडित जिले राम शर्मा कांग्रेस से नाराज चल रहे हैं. शर्मा बताते हैं कि जब मेरे खिलाफ राजनीतिक साजिश के तहत झूठा मामला दर्ज कराया गया. उस समय कांग्रेस सत्ता में थी, लेकिन कांग्रेस ने मेरी किसी भी तरह से मदद नहीं की. फिर भी मैंने कांग्रेस नहीं छोड़ी. जब कांग्रेस से मेरा टिकट कट गया तो मैंने निर्दलीय चुनाव लड़ा. दूसरी बार कांग्रेस से टिकट नहीं मिला तो मैंने निर्दलीय चुनाव लड़ा. हालांकि, मैं चुनाव नहीं जीत सका, लेकिन मुझे जनता का भरपूर प्यार और आशीर्वाद मिला.
आजाद 2 बार लड़ चुके हैं चुनाव
पंडित जिले राम शर्मा ने 2009 में हरियाणा जनहित कांग्रेस (एचजेके) के टिकट पर असंध से चुनाव लड़ा था. बाद में वह कांग्रेस में शामिल हो गए, फिर 2014 और 2019 में चुनाव लड़ा. जिसमें हार मिली. जिले राम शर्मा खुद तो सरपंच रह चुके हैं, उनकी पत्नी भी सरपंच रह चुकी हैं और उन्हें ब्लॉक चेयरमैन का पद भी मिल चुका है. वह कांग्रेस में जिला अध्यक्ष और सीपीएस पद पर भी रहे. वह पूर्व विधायक भी रह चुके हैं. जिले राम शर्मा को हुड्डा गुट का माना जाता था, जबकि वर्तमान में असंध के सैलजा गुट से शमशेर सिंह गोगी असंध विधानसभा सीट से विधायक हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!