हरियाणा की बेटी वर्षा राजस्थान में बनी जज, घर बैठे पढ़ाई कर हासिल किया मुकाम

करनाल | खेल मैदान से लेकर शिक्षा क्षेत्र की बात करें, तो हरियाणा की युवा पीढ़ी अपनी मेहनत और सच्ची लगन के दम पर सफलता के नए आयाम स्थापित कर रही है. कुछ ऐसा ही कारनामा कर दिखाया है, करनाल की बेटी वर्षा ने जिन्होंने राजस्थान कैडर में 65वीं रैंक हासिल कर जज की नौकरी हासिल की है.

ADVOCATE VAKIL COURT JUDGE

कड़ी मेहनत से हासिल किया मुकाम

परिजनों ने बताया कि राजस्थान में जज की नौकरी हासिल करने वाली बेटी वर्षा के पिता की मौत हो चुकी है, लेकिन चाचा ने उन्हें पढ़ाई में हरसंभव सहयोग दिया. वर्षा ने पहले LLB की पढ़ाई की और उसके बाद ज्यूडिशियरी की तैयारी की. वर्षा ने बताया कि कड़ी मेहनत और सच्ची लगन से किसी कार्य को पूरा करने की ठान ली जाए तो, 1 दिन सफलता आपके कदम अवश्य चूमेगी. उन्होंने बताया कि आप माता- पिता के सपने को पूरा करने की अपार खुशी है.

यह भी पढ़े -  ICAR Karnal Jobs: भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान करनाल में आई यंग प्रोफेशनल व फील्ड असिस्टेंट के पदों पर भर्ती, यहां देखें पूरी जानकारी

घर बैठे की पढ़ाई

वर्षा ने बताया कि उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा गांव के ही स्कूल से प्राप्त की है. उन्होंने करनाल स्थित केवीडीएवी कालेज से BSC की शिक्षा ग्रहण की, फिर बाबैन कालेज ऑफ लॉ से LLB की. इस साल मई में LLB की पढ़ाई पूरी कर जज बनने के लिए परीक्षा दी और पहले ही प्रयास में परीक्षा पास करने में सफल रही. मैंने अपनी ज्यादातर पढ़ाई घर बैठे ही की है और आनलाइन कोचिंग भी ली. उसकी छोटी बहन ने बताया कि जब भी रात को उसकी आंखें खुलती थी, तो वर्षा पढ़ाई करती हुई ही मिलती थी.

यह भी पढ़े -  ICAR Karnal Jobs: भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान करनाल में आई यंग प्रोफेशनल व फील्ड असिस्टेंट के पदों पर भर्ती, यहां देखें पूरी जानकारी

खुशी हो रही महसूस

वर्षा के चाचा ने बताया कि उनके भाई यानी वर्षा के पिता की मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था, लेकिन आज बेटी ने जज बनकर दुखों के बादल हटा दिए हैं. उन्होंने अपने पिता के सपने को साकार कर पूरे परिवार को खुशियां मनाने का अवसर दिया है. बेटी के जज बनने की खुशी को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है.

यह भी पढ़े -  ICAR Karnal Jobs: भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान करनाल में आई यंग प्रोफेशनल व फील्ड असिस्टेंट के पदों पर भर्ती, यहां देखें पूरी जानकारी

सरपंच ने छूएं पैर

वर्षा के जज बनने की खुशी में उनके पैतृक गांव कलसौरा के लोगों ने फूल- मालाओं और ढोल बजाकर बेटी का जोरदार स्वागत किया. वहीं, गांव के सरपंच ने बेटी वर्षा को जज बनने पर बधाई दी. उन्होंने बेटी वर्षा के पैर छुते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि मैं गांव का नाम रोशन करने वाली बेटी को सलाम करता हूं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit