करनाल की गौशाला में 45 गायों की मौत का खुलासा, दरिंदों ने इस तरह दिया था वारदात को अंजाम

करनाल | हरियाणा के करनाल में फूसगढ़ गौशाला में 45 गायों को सल्फास देकर मारने वाले चारों आरोपियों को सीआइए 2 कोर्ट में पेश करेगी. मामले की गंभीरता को देखते हुए सीआईए आरोपी का रिमांड लेगी इसमें मास्टरमाइंड ठेकेदार अभी फरार है. पुलिस के अनुसार, 26 जनवरी को बसंत पंचमी के दिन उक्त चारों आरोपियों ने एक अन्य सह आरोपी अमित निवासी डेहा बस्ती शाहाबाद के साथ मिलकर गायों को मारने की योजना बनाई थी. योजना के मुताबिक, इन सभी आरोपियों ने मिलकर गुड़ में सल्फास मिलाकर देर रात गायों को गौशाला में डाल दिया.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

cow died

ये है मामला

27 जनवरी की सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव फुसगढ़ स्थित नगर निगम की गौशाला में करीब 45 गायों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. थाना सेक्टर-32/33 करनाल में मामला दर्ज किया गया है. इसके बाद, सीआईए-2 प्रभारी मोहन लाल की टीम ने कुरुक्षेत्र के शाहाबाद की हेडा बस्ती निवासी विशाल, मंगल कॉलोनी करनाल निवासी रजत, झुग्गी- झोपड़ी जम्मू-कश्मीर निवासी सूरज और डेहा बस्ती अंबाला कैंट निवासी सोनू को गिरफ्तार किया.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

ऐसा किया खुलासा

सीआइए-2 प्रभारी मोहन लाल ने बताया कि घटना की जांच शाहाबाद मरकंडा गौशाला में गौ वंश की मौत से जोड़कर की गई जिसमें आरोपी विशाल की संलिप्तता पाई गई. आरोपी विशाल ने ठेका लेने के बजाय अमित को ठेका दे दिया जिसमें अमित अपने भाई व साले के साथ पार्टनरशिप में काम करने लगा. खर्च अधिक होने के कारण आरोपियों ने पैसे के लालच में वारदात को अंजाम देने की योजना बनाई. पुलिस अब पूछताछ में हाड़- मांस के मुखिया अमित को भी शामिल करेगी.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

चारों को रिमांड पर लिया जाएगा

एसपी गंगाराम पूनिया ने बताया कि गौशाला में गायों को गुड़ में सल्फास मिलाकर खिलाया जाता था. चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. चारों को आज कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा. रिमांड के बाद कई अहम खुलासे हो सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit