दिल्ली से करनाल रैपिड मेट्रो रेल लाइन का ड्रॉन मैपिंग सर्वे पूरा, स्टेशन भी किए गए निर्धारित

करनाल । करनाल से दिल्ली के बीच चलने वाली रैपिड ट्रेन के ड्रोन सर्वे  का कार्य लगभग पूरा हो चुका है. बता दे कि जुलाई महीने में यह ड्रोन सर्वे का कार्य शुरू हुआ था. अब जमीनी स्तर पर यह प्रोजेक्ट शुरू होने की दिशा में आगे कदम बढ़ाए जाएंगे. बता दें कि इसके लिए रूट को तय किया जा रहा है, जहां से ट्रेन होकर गुजरेगी. साथ ही उन स्थानों को चिन्हित किया जा रहा है जहां पर स्टेशन बनाए जाएंगे. वही प्रोजेक्ट के तहत यह तय किया जा चुका है कि करनाल में रैपिड ट्रेन के तीन स्टेशन बनाए जाएंगे.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

Delhi Metro

करनाल से दिल्ली के रैपिड ट्रेन सर्वे का कार्य लगभग हुआ पूरा

वहीं दिल्ली तक 17 स्टेशन बनेंगे. लोगों को दिल्ली तक पहुंचने के लिए बस या ट्रेन में ढाई घंटे का समय लगता था, वही यह सफर मेट्रो से एक घंटा कुछ ही मिनटों में तय हो जाएगा. वही उपायुक्त निशांत यादव का कहना है कि रैपिड मेट्रो ट्रेन को लेकर कार्य तेजी से किया जा रहा है. दिल्ली-  पानीपत रैपिड रेल ट्रांसिस्टर्स सिस्टम आरआरटीएस को सरकार से कुछ महीने पहले ही मंजूरी मिली थी. पहले यह प्रोजेक्ट दिल्ली से पानीपत तक था, परंतु प्रदेश सरकार के प्रयासों से यह प्रोजेक्ट करनाल तक कर दिया गया.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

इस कार्य की गति से होने की संभावना इस बात से भी है कि पहले दिल्ली से पानीपत तक प्रोजेक्ट बना तो इसका कार्य तेजी से हुआ, वहीं स्टेशन रूट तय हो गए थे और डीपीआर भी बन गई थी. अब कुछ महीने पहले प्रोजेक्ट को करनाल तक विस्तार मिलने से महज करनाल से पानीपत तक की डीपीआर ही बनेगी. इस प्रोजेक्ट में दिल्ली से लेकर करनाल तक कुल 17 स्टेशन बनाए जाने हैं. करनाल जिले में पानीपत की ओर से आते हुए सबसे पहला स्टेशन घरौंडा में बनाया जाएगा, इसके बाद ट्रेन में सवार होने के लिए एक सबसे ऊंचा समाना में बनाया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit