करनाल | हरियाणा के करनाल के सेक्टर- 13 स्थित एक घर में घुसकर चोरों ने लाखों रुपये की नकदी और जेवरात उड़ा ले गए. बताया जा रहा है कि पहले चोरों ने घर में बैठकर शराब पी और फिर घर का कीमती सामान चोरी कर लिया. मकान मालिक ने बताया कि करीब 50 लाख रुपए चोरी हो गए हैं.
परिजन मौत पर गए थे शोक जताने
परिजनों के मुताबिक, मंगलवार को उनके किसी रिश्तेदार की मौत हो गई थी और पूरा परिवार पथौरगंज गया हुआ था. उसके बाद, शनिवार सुबह जब वह लौटा तो घर के ताले टूटे हुए थे और सामान इधर- उधर बिखरा हुआ था जिसे देख घरवाले सकते में आ गए. जांच करने पर मंदिर में रखे सभी सोने, चांदी और हीरे के गहने और करीब ढाई लाख रुपये की नकदी, ब्रांडेड घड़ियां, कपड़े और चप्पल और चांदी का सामान गायब था.
घर में सीसीटीवी कैमरे लगे थे. पूरी घटना भले ही इन कैमरों में रिकॉर्ड भी हो गई हो लेकिन चोर डीवीआर बॉक्स चोरी कर ले गए. ऐसे में चोरों का कोई सुराग नहीं लगा है.
पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची
चोरी की घटना की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस और एफएसएल की टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए. जांच अधिकारी ने बताया कि फिंगर प्रिंट लिए गए हैं ताकि चोरों के बारे में कोई सुराग मिल सके. शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है.
दीवार फांदकर घर में घुसे थे चोर
पास के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक आरोपी की तस्वीर कैद हो गई है, जिसमें आरोपी दीवार फांदकर घर से बाहर आ रहा है. उसके बाद, जब कोई वाहन सड़क पर से गुजर रहा होता है तो वह उस वाहन को देखकर छिप जाता है. सिविल लाइन थाने के एसएचओ ललित कुमार का कहना है कि जल्द ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में होगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!