करनाल | हरियाणा के करनाल के एक किसान का बेटा अब IPL खेलेगा. कल हुई नीलामी में अंशुल कंबोज को मुंबई इंडियंस (MI) ने 20 लाख रुपये में खरीदा. इस साल विजय हजारे ट्रॉफी में अंशुल ने 17 विकेट लिए थे. 22 वर्षीय अंशुल कंबोज (Anshul Kamboj) इंद्री के फाजिलपुर गांव के रहने वाले हैं, लेकिन फिलहाल वह करनाल में रहते हैं. अंशुल के पिता उधम सिंह किसान हैं. खेती के साथ- साथ उन्हें क्रिकेट देखने का भी शौक है. वह चाहते थे कि उनका बेटा भी क्रिकेट की दुनिया में उतरे.
6 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना किया शुरू
अंशुल के पिता उद्यम सिंह ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे का दाखिला ओपीएस विद्यामंदिर में कराया था. यहीं पर अंशुल ने 6 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया था. अंशुल के कोच ने भी उनका मार्गदर्शन किया और वह आगे बढ़ते रहे. उन्होंने अंडर- 14, अंडर- 16, अंडर- 19 में रणजी ट्रॉफी खेली. अंडर- 19 में भी भारत के लिए खेले.
15 साल से कर रहे प्रैक्टिस
अंशुल के कोच सतीश राणा ने बताया कि वह करीब 15 साल से अपनी एकेडमी में प्रैक्टिस कर रहे हैं. यहीं से उनका चयन हुआ है. अंशुल एक बहुत अच्छे खिलाड़ी और ऑलराउंडर हैं. गेंदबाजी के साथ- साथ वह बल्लेबाजी भी करते हैं. कोच ने बताया कि अंशुल उनके साथ करीब 15 साल से क्रिकेट खेल रहा है. उन्होंने कड़ी मेहनत की और उनकी मेहनत और मार्गदर्शन का ही नतीजा है कि आज उनका चयन मुंबई इंडियंस टीम में हुआ है.
रणजी ट्रॉफी में लेंगे हिस्सा
कोच सतीश राणा ने बताया कि अब राजस्थान का 5 जनवरी को हरियाणा के साथ रणजी ट्रॉफी होगा और उसके बाद अप्रैल में आईपीएल शुरू होगा. इसमें अंशुल अपना दमखम दिखाएंगे. एकेडमी के खिलाड़ी सौरभ ने बताया कि जब भी अंशुल उनके साथ खेलता है या प्रैक्टिस करता है तो वह उसे हर तरह से गाइड करते हैं और यह भी कहते हैं कि ऐसे ही बैटिंग करो और ऐसे ही बॉलिंग करो.
मार्गदर्शन मिले तो अभ्यास अच्छा होता है और बहुत कुछ सीखने को मिलता है. उनका व्यक्तित्व बहुत अच्छा है. फिलहाल, अंशुल के चयन के बाद उनके परिवार और स्कूल की क्रिकेट अकादमी में खुशी का माहौल है. अकादमी में खूब आतिशबाजी हुई और लोगों ने मिठाइयां बांटी और एक- दूसरे को बधाई दी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!