करनाल में किसानों और प्रशासन में इन शर्तों के साथ हुआ समझौता, धरना खत्म

करनाल | हरियाणा के करनाल में किसानों और जिला प्रशासन के बीच बातचीत सफल रही है और किसानों की दो मांगों पर सहमति बन गई है. बसताड़ा टोल प्लाजा पर हुएं लाठीचार्ज की जांच और मृतक के परिजन को डीसी रेट पर नौकरी दी जाएगी. इसके साथ ही विवादित बयान देने वाले एसडीएम आयुष सिन्हा को छुट्टी पर भेज दिया गया है. मांगों पर सहमति के साथ ही किसानों ने धरना समाप्त करने का ऐलान कर दिया है.

Karnal Mahapanchayat Kisan

बता दें कि शुक्रवार देर रात ही दोनों पक्षों के बीच मांगों पर सहमति बन गई थी जिसकी जानकारी सुबह दोनों पक्षों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दी. शुक्रवार रात को समझौता होते ही शनिवार सुबह होने वाली बैठक को कैंसिल कर दिया गया था .

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

एक महीने में जांच होगी पूरी

करनाल जिला प्रशासन ने बसताड़ा टोल प्लाजा पर हुए लाठीचार्ज मामले की जांच कराने को लेकर सहमति जताई है. जांच रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में होगी जिसके लिए एक महीने का समय निर्धारित किया गया है. किसानों की इस मांग को मानने के साथ ही प्रशासन ने एसडीएम आयुष सिन्हा को छुट्टी पर भेज दिया है.

मृतक के परिजन को नौकरी

प्रशासन ने मृतक किसान के परिवार के सदस्य को नौकरी देने की मांग को पूरा करने का फैसला किया है. अब प्रशासन द्वारा मृतक के परिजन को एक हफ्ते के भीतर डीसी रेट पर नौकरी दी जाएगी.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

बता दें कि शुक्रवार देर रात तक चली बातचीत में किसानों की मांगों पर विचार किया गया. बैठक में मौजूद एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया था कि प्रशासन ने एसडीएम आयुष सिन्हा के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू करने की बात पर सहमति जताई है. वहीं प्रदर्शन के दौरान मारें गए किसान के बेटे को डीसी रेट पर नौकरी देने की मांग भी मंज़ूर की गई है. हालांकि मृतकों और घायलों को मुआवजा राशि देने की बात तय नहीं हो पाईं है , लेकिन उन्हें मुआवजा जरुर दिया जाएगा. किसानों के साथ हुई बैठक में डीसी निशांत यादव और एसपी गंगाराम पूनिया भी मौजूद थे.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

बातचीत के लिए पहुंचे थे 13 किसान नेता

प्रशासन के निमंत्रण पर गुरनाम सिंह चढूनी के नेतृत्व में सुरेश कोथ और रतन मान समेत 13 किसान नेता बातचीत करने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान अधिकारियों ने कई बार चंडीगढ़ भी बातचीत की. किसानों की मांगों पर सहमति के साथ ही धरना प्रदर्शन समाप्त करने का फैसला लिया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit