हरियाणा में किसानों को सोलर पंप लगवाने पर मिलेगी भारी सब्सिडी, फटाफट 28 जनवरी तक करें आवेदन

करनाल | हरियाणा की मनोहर सरकार केंद्र सरकार के साथ मिलकर किसानों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है. इन्हीं योजनाओं में से एक बिजली की बचत और सस्ती खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सोलर पंप आवेदन योजना है. इस योजना के तहत, केंद्र और राज्य सरकार की ओर से किसानों को सोलर पंप लगवाने पर 75% तक सब्सिडी दी जा रही है.

Solar Tube Well haryana

इस तारीख तक करें आवेदन

करनाल डीसी वैशाली शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना का लाभ उठाने के इच्छुक किसानों के लिए 19 जनवरी से आवेदन शुरू हो गए हैं और आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 जनवरी 2024 रखी गई है. ये योजना प्रधानमंत्री किसान उर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाअभियान यानि पीएम कुसुम योजना के तहत चलाई जा रही है. इसी योजना के तहत किसानों को सोलर पंप लगवाने पर सब्सिडी दी जा रही है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 'शिव धाम' योजना की होगी शुरुआत, 503 गांवों की 658 जगहों की बदलेगी तस्वीर

कैसे और कहां करें आवेदन

करनाल एडीसी ने योजना के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि सोलर पंप लगवाने के लिए किसान विभाग के पोर्टल saralharyana.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं. ये पोर्टल राज्य सरकार द्वारा किसानों को पीएम कुसुम योजना के तहत सिंचाई कार्य में फायदा पहुंचाने के उद्देश्य से चलाया गया है. उन्होंने बताया कि इस योजना के बारे में और अधिक जानकारी हेतु लघु सचिवालय स्थित कमरा नंबर 16 में कृषि विभाग के अधिकारियों से सम्पर्क कर सकते हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में दोहरी मार झेल रहे धान उत्पादक किसान, पैदावार कम और भाव में 1000 रूपए तक गिरावट

इस योजना के तहत, किसानों को 3HP से लेकर 10HP तक सोलर पंप लगवाने पर सब्सिडी दी जा रही है. लाभार्थी का चयन परिवार की सालाना आमदनी और भूमि के आधार पर किया जाता है. इसमें जो भी किसान इसका लाभ लेना चाहते हैं वो पोर्टल पर कंपनी का चयन करके अपना लाभार्थी हिस्सा जमा करवा सकेंगे. इसकी जानकारी आवेदनकर्ता के मोबाइल नंबर और विभाग की वेबसाइट पर दी जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit