करनाल में लकड़ी के गोदाम में लगी आग, पहली मंजिल में मजदूर और उसके दो छोटे बच्चे फंसे

करनाल | हरियाणा के करनाल में गोशाला रोड स्थित लकड़ी के गोदाम में अचानक आग लग गई. आग लगने से आसपास के इलाके में अफरातफरी मच गई. आगजनी की सूचना के बाद पुलिस की टीम और दमकल की गाड़ियां भी मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

Haryana Fire Brigade Vehicle

जान माल को नहीं हुआ नुकसान

बता दें कि जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक काफी सामान जल चुका था. जिस गोदाम में आग लगी थी उसकी पहली मंजिल पर मजदूर का परिवार रहता था जिसमें छोटे बच्चे भी शामिल थे. दमकल कर्मियों ने परिवार को सकुशल बाहर निकाल लिया.

राहगीरों ने शटर के नीचे से धुआं निकलते देखा

आग लगने के समय गोदाम का शटर बंद था. नीचे से धुआं निकलते देख राहगीरों ने डायल 112 को सूचना दी. बाद में दमकल की गाड़ी भी पहुंची. दमकल कर्मियों ने सबसे पहले परिवार को ऊपर से बाहर निकाला. उसके बाद, आग पर काबू पाया गया.

आग लगने के कारणों का नहीं हुआ खुलासा

मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी परविंदर ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की गाड़ियां पहुंच गई थीं. जिसके बाद, उसे काबू कर लिया गया. आग किस वजह से लगी यह अभी पता नहीं चला है. फिलहाल, आज लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit