करनाल | हरियाणा के करनाल जिले के राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान में पशुओं के लिए एक व्यामशाला तैयार किया गया है ताकि उनके शरीर को स्वस्थ रखा जा सके. पशुओं को एक्सरसाइज करते देख आप भी हैरान रह जाएंगे. संस्थान द्वारा पूर्व में भी कई प्रकार के शोध किए गए हैं. करनाल का राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान जहां जानवर हर दिन इंसानों की तरह व्यायाम करते हैं. व्यायाम पशुओं के स्वास्थ्य को बनाए रखता है. सेंटर के प्रभारी ने पशुओं के जिम करने से होने वाले फायदों के बारे में विस्तार से जानकारी दी.
सेंटर प्रभारी डॉ पवन सिंह ने बताया कि अनुसंधान केंद्र में हमारे पास 120 बैल हैं. इनमें से 70 सीमन कलेक्शन में रहते हैं. इनमें प्रतिदिन 10 बैलों का सीमन संग्रह किया जाता है. सीमन संग्रह से पहले लगभग एक पौना घंटे का व्यायाम किया जाता है. व्यायाम करने से शरीर सुडौल बना रहता है और पशु एक्टिव रहते हैं.
इससे पशु सीमन जल्दी देता है. और इसमें गुणवत्ता में भी क्वालिटी आती है. जो फील्ड में पशुपालकों के लिए बहुत फायदेमंद है. व्यायाम करने के बाद जानवर को आराम करने में मज़ा आता है और ये व्यायाम भी बड़े मजे से किए जाते हैं. व्यायाम रोजाना सुबह 6 से 7 के बीच किया जाता है.
कृत्रिम रिसर्च सेंटर के सुपरवाइजर ने कहा कि चूंकि इंसान के लिए व्यायाम जरूरी है. पशुओं को इसकी समान रूप से आवश्यकता होती है. इसीलिए व्यायाम के लिए एक उपकरण लगाया गया है, जिसमें एक मोटर लगी होती है. जो पशुओं को घुमती रहती है. उन्हें इस तरह से रखा जाता है ताकि वह आपस में लड़ नहीं सके. यह व्यायाम स्वास्थ्य को बनाए रखता है. जिससे स्ट्रेस फ्री रहते हैं. एक्सरसाइज के बाद उन्हें एक-एक करके अलग-अलग कमरों में रखा जाता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!