करनाल | नवरात्र में व्रत रखने वाले लोगों को कुट्टू के आटे का सेवन करना सेहत पर बहुत ही ज्यादा भारी पड़ रहा है. कुट्टू का आटा खाने से मधुबन के सेकेंड बटालियन के एसपी अशोक भारद्वाज के साथ- साथ उन्हीं के जिले के लगभग 35 से 36 लोग बीमार हो चुके हैं.फूड पॉइजनिंग होने से पेट में दर्द, उल्टी व दस्त की शिकायत के कारण तकरीबन 11 लोगों को कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया जा चुका है. इसके अलावा 7 लोगों को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
हालांकि अन्य लोगों को मेडिकल कॉलेज, सिविल अस्पताल एवं निजी अस्पताल से डॉक्टरों ने हालत ठीक होने पर दवाई देकर घर भेज दिया है. इस विषय में सी एम ओ डॉ. याेगेश शर्मा जी ने मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीजों की लिस्ट जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी को भेज दी है. जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी की टीम ने जल्द से जल्द ही संज्ञान लेते हुए उन क्षेत्रों में दुकानों पर छापेमारी शूरू करने के आदेश जारी किए हैं ,जहां से मरीज आए असपताल में पहुंचे है.टीम द्वारा चार दुकानों से कुट्टू के आटे के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेज दिए हैं.
जारी लिस्ट में मरीजों के नाम
कुट्टू के आटा का सेवन करने से बीमार होने वाले लोगों में शिवकॉलोनी, काछवा, रामनगर, शामगढ़, चार चमन, मॉडल टाउन, सेक्टर-8, आरके पुरम, नबीपुर, शिवाजी कॉलोनी एवं हांसी रोड आदि जैसे क्षेत्रो के महिला व पुरूष शामिल हैं. इन सभी को कुट्टू का आटा खाने से फूड पॉइजनिंग हुआ, जिसके चलते इनके पेट में दर्द, उल्टी, दस्त व चक्कर आने जैसी विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. सी एम ओ डॉ. योगेश शर्मा ने जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती दस मरीजों के नामों की लिस्ट भेजी है. इनमें गुलशन, रेणु, रिंकू, संतोष, मीना, चिराग, फूल सिंह, सचिन, बबीता, और ललिता का नाम शामिल हैं. इसके अतिरिक्त नंबीपुर से संदीप, सरोज, हांसी रोड से श्रीकांत, शिवाजी कॉलोनी से गीता आदि मेडिकल कॉलेज व सिविल अस्पताल से फूड पॉयजनिंग की दवाई लेकर गए हैं.
मेडिकल कॉलेज में आए हितेश भारद्वाज ने बातचीत में बताया कि परिवार के सदस्यों ने नवरात्र में व्रत के चलते कुट्टू के आटे की रोटी खाई थी. अचानक रात को उनको अजीब सा महसूस होने लगा. सुबह होने तक दिक्कत बढ़ गई. उल्टी और दस्त शुरू हो गए. इसके चलते वे मेडिकल कॉलेज में इलाज लेने के लिए पहुंचे हैं.
सैंपल की रिपोर्ट पर की जाएगी सख़्त कार्रवाई
सी एम ओ से रिपोर्ट मिलते ही उनकी टीम ने शिव कॉलोनी, काछवा, मूनक और तरावड़ी सभी जगह से एक सैंपल लिया है. डॉ. संदीप कुमार, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी, करनाल में बातचीत के दौरान कहा कि सैंपल को जांच के लिए लैब में भेज दिया है. जांच रिपोर्ट के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने दुकानदारों से अपील करते हुए कहा कि वे पुराने आटे को न बेचें और लोग भी अच्छी तरह से देखकर ही यह आटा खरीदें तथा इसका सेवन करें.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!