करनाल में किराए के घर में रहेंगे पूर्व सीएम खट्टर, यहीं से लडेंगे लोकसभा चुनाव

करनाल | हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर अब किराए के मकान में रहेंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि साढ़े 9 साल तक हरियाणा की सत्ता की बागडोर संभालने वाले मनोहर लाल खट्टर ने अब करनाल में अपना किराए का घर ले लिया है. बुधवार को मनोहर लाल ने नारियल तोड़कर सेक्टर 6 स्थित मकान नंबर 167 में गृह प्रवेश किया है. इस दौरान मनोहर लाल बेहद सादगी भरे अंदाज में सदन में दाखिल हुए.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

Manohar Lal Khattar CM

करनाल आते यहीं रूकते थे सीएम

बता दें कि जब मनोहर लाल खट्टर मुख्यमंत्री के तौर पर करनाल आते थे तो वह रामनगर के सीएम आवास में ही रुकते थे, लेकिन अब उन्होंने अपना नया घर किराये पर ले लिया है. अब वह इसी घर से करनाल लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं. मनोहर लाल खट्टर के किराये के मकान में गृह प्रवेश के दौरान करनाल नगर निगम की मेयर रेनू बाला गुप्ता समेत बीजेपी कार्यकर्ता भी मौके पर मौजूद रहे.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

अब लोगों के समर्थन का इंतजार

बता दें कि मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा के सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद करनाल के विधायक पद से भी इस्तीफा दे दिया है और यहां विधानसभा उपचुनाव भी होने हैं. करनाल लोकसभा सीट से बीजेपी ने मनोहर लाल खट्टर को अपना उम्मीदवार बनाया है. उन्होंने चुनाव प्रचार के तहत मंगलवार को एक रैली भी की. इससे पहले मनोहर लाल खट्टर भी दो बार करनाल से विधायक चुने जा चुके हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit