करनाल | हरियाणा में सीएम सिटी करनाल के तरावड़ी स्थित शिव शक्ति राइस मिल में मंगलवार को तीन मंजिला इमारत गिरने से चार लोगों की मौत हुई थी. वहीं, करीब एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे. मरने वाले सभी लोग विभूतिपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले बताए जाते हैं जबकि घायलों में कुछ शिवाजीनगर प्रखंड के रानीपरती गांव से रहने वाले हैं. ये सभी मजदूर मिल में बोरा सिलाई का काम करते थे.
मिली जानकारी के अनुसार, राइस मिल के अंदर ही तीन मंजिला इमारत में सैकड़ों मजदूरों के रहने की व्यवस्था की गई थी. मंगलवार सुबह तीन बजे अचानक इमारत का बरामदा धराशाई हो गया और वहां चीख- पुकार मच गई. इसमें सैकड़ों लोगों के मलबे के नीचे दबने और कई लोगों के मरने की सूचना सामने आई.
मृतक मजदूरों के नाम
- विभूतिपुर थाना क्षेत्र के सुरौली वार्ड- 2 निवासी डोमन महतो के पुत्र संजय कुमार (24 वर्ष)
- भुसवर वार्ड- 9 निवासी स्व. बेचन दास के पुत्र पंकज कुमार (28 वर्ष)
- एकडारा वार्ड- 8 निवासी स्व. हरेकिशुन महतो के पुत्र अवधेश कुमार (19 वर्ष)
- सिरसी वार्ड- 4 निवासी श्रीनारायण सदा उर्फ भातु के पुत्र चंदन कुमार (18 वर्ष)
घायलों की सूची
- सिरसी गांव के मृतक चंदन कुमार के बड़े भाई अशोक सदा, बालेश्वर सदा के पुत्र विन्देश्वर सदा और माधुरी सदा के पुत्र रीतलाल सदा
- रानीपरती गांव के वार्ड नंबर- 09 से गुलट सदा का दो पुत्र छोटू सदा (27) एवं जितेंद्र सदा( 21), मंगल सदा का पुत्र वकील सदा (25) पूनम सदा का पुत्र हीरा सदा (27) दिलीप सदा का पुत्र सीताराम सदा (25), बुधन सदा का पुत्र सूरज सदा (20) तथा गणेशी सदा का पुत्र राकेश सदा (22)
गांव में मचा कोहराम
हादसे की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया था. लोग अपने परिवार के सदस्य का हाल जानने के लिए बैचेन हो रहें थे. फोन पर सम्पर्क होने के बाद गांव से कुछ लोग करनाल के लिए रवाना हुए हैं. वहीं, इस हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन ने मृतकों के परिवारों को 8-8 लाख और घायलों के लिए 1- 1 लाख रुपए की मुआवजा राशि देने की घोषणा की है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!