हरियाणा से होकर गुजरने वाली 4 ट्रेनें इन तारीखों पर रद्द, रूट डायवर्ट से संचालित होगी ये ट्रेनें

करनाल | हरियाणा में रेल यात्रियों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. नॉर्दर्न रेलवे ने जानकारी दी है कि दिल्ली- अंबाला सेक्शन पर नीलोखेड़ी स्टेशन पर लूप लाइन्स के एक्सटेंशन का काम चल रहा है. इसके चलते इस रूट पर कुछ ट्रेनों को अस्थाई तौर पर कैंसिल/ डायवर्ट/ कुछ समय के लिए टर्मिनेट/ री- शेड्यूल किया जा रहा है.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

RAIL TRAIN

रद्द ट्रेनों की सूची

  • ट्रेन नंबर 14053, दिल्ली- दौलतपुर चौक एक्सप्रेस आज और कल रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 14054, दौलतपुर चौक- दिल्ली एक्सप्रेस 2, 3 और 4 मई को रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 04176, पानीपत- अंबाला कैंट आज रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 04140, अंबाला कैंट- कुरूक्षेत्र आज और कल रद्द रहेगी.

डायवर्ट ट्रेनों की सूची

  • ट्रेन नंबर 11905 आगरा कैंट- होशियारपुर को हजरत निजामुद्दीन- गाजियाबाद- मेरठ सिटी- सहारनपुर- अंबाला कैंट के रास्ते संचालित होगी.
  • ट्रेन नंबर 12266 जम्मूतवी- दिल्ली सराय रोहिल्ला लुधियाना- धुरी- जखल के रास्ते जाएगी.
  • ट्रेन नंबर 12312 कालका- हावड़ा 2 मई और 3 मई को अंबाला कैंट- सहारनपुर- मेरठ सिटी- खर्जा से जाएगी.
यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

इन ट्रेनों का बदला समय

  • ट्रेन नंबर 14034, कटरा- दिल्ली एक्सप्रेस 2 और 3 मई को ढाई घंटे की देरी से चलेगी.
  • ट्रेन नंबर 12414, जम्मूतवी- अजमेर एक्सप्रेस 2 और 3 मई को दो घंटे की देरी से चलेगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit