चंडीगढ़ | हरियाणा के अस्पतालों में अनेक बीमारियों के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसको देखते हुए हरियाणा सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है. अब हरियाणा के सभी सरकारी अस्पतालों में डेंगू के मरीजों को फ्री प्लेटलेट्स दी जाएंगी. डेंगू बुखार से मरीजों की होने वाली मौत की संभावना को कम करने के लिए हरियाणा सरकार के द्वारा अब यह कदम उठाया गया है. आपको बता दें कि पहले हमें प्लेटलेट्स खरीदने के लिए सरकारी अस्पताल में भी इसकी फीस जमा करवानी होती थी लेकिन, अब यह बिल्कुल निशुल्क कर दिया गया है. फिलहाल यह सुविधा पंचकूला, करनाल, रोहतक, सोनीपत और गुरुग्राम में उपलब्ध है.
इसके अलावा हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश के सभी सरकारी प्रयोगशालाओं में डेंगू का प्रशिक्षण फ्री में दिया जा रहा है. आपको बता दें कि एक ओर जहां हरियाणा अस्पताल की टीमें कोविड-19 के नियंत्रण पर लगी हुई है वही दूसरी तरफ डेंगू जैसी अनेक बीमारियां अपने पांव पसार रही हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के ऊपर इससे अधिक बोझ पड़ने वाला है.
स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजेश अरोड़ा जी ने कहा कि राज्य में 2017 से डेंगू के मामलों में ज्यादा कमी गिरावट आई है. उन्होंने बताया कि सितंबर 2020 में अभी तक पूरे प्रदेश में 33 मामले आए हैं. जिनमें से गुरुग्राम में 20 और भिवानी में 10 डेंगू के मामले मिले हैं. उन्होंने बताया कि इस सुविधा का मुख्य उद्देश्य डेंगू मरीजों की सहायता करना है और उनकी जान बचाना है. फिलहाल, सरकारी अस्पतालों में ₹8500 प्रति यूनिट के हिसाब से प्लेटलेटस दी जाती हैं. स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव राजीव अरोड़ा ने यह भी कहा कि हरियाणा सरकार के द्वारा डेंगू की रोकथाम के लिए अनेक कदम उठाए जा रहे हैं. सभी अस्पतालों में मच्छर प्रूफिंग की जा रही है जिससे कि मच्छर मरीजों को ने काट सकें और उन्हें डेंगू का खतरा न बने.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!