हरियाणा के बेरोजगारों के लिए आई गुड न्यूज़, HSSC करेगा 7200 पदों पर नई भर्ती

करनाल | हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) के सदस्य भूपेंद्र सिंह ने सरकारी नौकरियों को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवालों के जवाब दिए. करनाल पहुंचे सदस्य ने कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षाओं में पारदर्शिता का दावा किया. उन्होंने कहा कि कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट के तहत ग्रुप 56 और 57 की परीक्षाएं 6 जिलों में सफलतापूर्वक आयोजित करवाई गई हैं. इन्हें पारदर्शी तरीके से आयोजित करवाया गया है. करीब 16,000 पदों के लिए अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन किए गए थे. परीक्षा में 45,000 अभ्यर्थी शामिल हुए.

Exam Jobs

CCTV से की गई परीक्षा केंद्रों की निगरानी

आयोग द्वारा सभी परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों के स्वागत और परीक्षा से संबंधित आवश्यक जानकारी के लिए सभी बेहतरीन व्यवस्थाएं की गई थी. सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे. पंचकूला से उनकी निगरानी की जा रही थी. उन्होंने जानकारी दी कि आयोग द्वारा अभी तक 12,000 नियुक्तियां सफलतापूर्वक पूरी की गई है और 45,000 से ज्यादा भर्तियां अंडर प्रोसेस चल रही है. करनाल जिले में ग्रुप 57 की परीक्षा के लिए 47 परीक्षा केंद्रों पर 15,000 अभ्यर्थियों ने भाग लिया.

यह भी पढ़े -  ICAR Karnal Jobs: भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान करनाल में आई यंग प्रोफेशनल व फील्ड असिस्टेंट के पदों पर भर्ती, यहां देखें पूरी जानकारी

आयोग जारी करेगा नई भर्तियों का विज्ञापन

उन्होंने जानकारी दी कि आयोग द्वारा आगामी कुछ समय बाद 7,200 नई भर्तियों का विज्ञापन जारी किया जाएगा, जिसमें 5,600 पुलिस विभाग के पद भी शामिल होंगे. हालांकि, उन्होंने इस बात से इनकार नहीं किया कि आचार संहिता लगने के चलते परीक्षाओं पर असर नहीं पड़ेगा. उन्होंने माना की कानूनी सलाह की जरूरत भी पड़ सकती है. जब उनसे 1,20,000 पक्की नौकरियों के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कोई भी जानकारी देने से इनकार कर दिया.

यह भी पढ़े -  Central Zoo Authority Delhi LDC Jobs: केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण दिल्ली में आई लोअर डिविजनल क्लर्क के पद पर भर्ती, 12वीं पास करें आवेदन

17 और 18 अगस्त को हुआ परीक्षाओं का सफल संचालन

बता दें कि करनाल में 17 और 18 अगस्त को कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट CET के तहत ग्रुप 56 और 57 की परीक्षाओं का आयोजन किया गया. इसे लेकर नोडल अधिकारी एवं एमडी शुगर मिल हितेन्द्र कुमार ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षाएं पारदर्शिता के साथ संपन्न करवाई गई. ग्रुप 56 की 17 अगस्त को आयोजित हुई परीक्षा में कुल 3,883 अभ्यर्थियों में से 3,297 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. वहीं, 18 अगस्त को आयोजित हुई ग्रुप 57 की परीक्षा में कुल 14,665 अभ्यर्थियों में से 10,487 अभ्यर्थी शामिल हुए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit