करनाल | हरियाणा में आमजन की फिर से परेशानी बढ़ने का सिलसिला जारी हो गया है. बता दें कि सोमवार यानि आज से सूबे के सरकारी कार्यालयों में तैनात कम्प्यूटर ऑपरेटर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. इन कर्मचारियों ने करनाल में आज से पक्की हड़ताल पर बैठकर धरना- प्रदर्शन शुरू कर दिया है.
लोगों को झेलनी होगी परेशानी
कम्प्यूटर ऑपरेटर की अनिश्चितकालीन हड़ताल के चलते लघु सचिवालय में काम के लिए आने लोगों को भारी परेशानी का सामना करना होगा. लोगों का कहना है कि प्रशासनिक अधिकारियों को कंप्यूटर ऑपरेटर की हड़ताल का पता था, लेकिन उन्होंने आम लोगों की सहायता के लिए कोई भी वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की है, जिसके चलते अब उन्हें दोबारा काम के लिए कार्यालयों की भागदौड़ करनी पड़ेगी.
बता दें कि हरियाणा कंप्यूटर प्रोफेशनल्स संघ के बैनर तले डिस्ट्रिक्ट आईटी सोसाइटी के तहत सरकारी कार्यालय में काम करने वाले सभी कंप्यूटर ऑपरेटर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. इन कर्मचारियों की पिछले लंबे समय से विभिन्न मांगे सरकार के सामने पेंडिंग हैं, लेकिन इनकी मांगों पर कोई विचार नहीं किया जा रहा है, जिसके चलते उन्होंने अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान कर दिया है.
कम्प्यूटर ऑपरेटरों की प्रमुख मांगे
- हरियाणा कंप्यूटर प्रोफेशनल्स संघ से जुड़े ये कंप्यूटर ऑपरेटर डिस्ट्रिक्ट आईटी सोसाइटी का केंद्रीयकरण करके बजट का प्रावधान करने की मांग कर रहे हैं.
- हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) में एडजस्ट किए गए सभी कर्मचारियों को वापस डी आई टी एस में शामिल करने की मांग की जा रही है.
- इसके साथ ही, समान काम समान वेतन लागू करने, 58 वर्ष तक सेवा सुरक्षा प्रदान करने और सरकार की रेगुलराइजेशन पॉलिसी के तहत कंप्यूटर ऑपरेटरों को पक्का करने की मांग भी की जा रही है.
सरकार कब तक करती है सुनवाई
लोगों का कहना है कि कम्प्यूटर ऑपरेटरों की हड़ताल से सरकारी कार्यालयों में जमीन के इंतकाल, रजिस्ट्री, वाहन रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस जैसे काम ठप्प हो गए हैं. इसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है. उन्हें अपना काम पूरा करवाने के लिए बार-बार सरकारी कार्यालयों की भागदौड़ करनी पड़ सकती है. ऐसे में देखना होगा कि सरकार इन कम्प्यूटर ऑपरेटरों की मांगों को पूरा करने के लिए कब तक विचार करती है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!