करनाल: दूल्हे ने मांगी क्रेटा गाड़ी, लड़की वाले तैयारी कर राह देखते रहे नहीं आई बारात

करनाल | करनाल में बीते सोमवार को दहेज मामले के चलते रिश्ता टूटने का मामला सामने निकल कर आया है. जहां एक ओर लड़की वालो की ओर से आरोप है कि दूल्हे ने दहेज में क्रेटा कार की डिमांड की थी. किंतु जैसे- तैसे करके लड़की वालों कार देने का निर्णय ले भी लिया था.

अब अगर वर्तमान स्थिति पर ध्यान दे तो आज मंडप भी सजा लिया गया था और बेटी को दुल्हन भी बना दिया था, किंतु फिर भी सारे अरमान यूं ही रह गए. वजह सिर्फ़ यही कि, शादी के लिए हर जरुरी चीज़ थीं, बस अगर कुछ नहीं था तो दूल्हा, और बारात. फिलहाल लड़की पक्ष की तरफ़ से पुलिस को इसकी शिकायत दर्ज़ करवा दी गई है.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

SADHI

दुल्हलन ने बेसब्री से किया इंतजार, दूल्हे ने बारात लाने से किया इंकार

यह मामला करनाल स्थित हनुमान नगर का है. सूत्रों के द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक़ यहां रहने वाली हिना नाम की लड़की का रिश्ता विकास नगर के रहने वाले लड़के के साथ तय हुआ था. इसी बीच शादी की तारीख भी 20 दिसंबर तय की गई थी. लड़की पक्ष की ओर से शादी की तैयारियां पूरी की जा चुकी थी. अब शादी के पल नज़दीक थे इसलिए तय किए गए समय पर बारात का इंतजार सभी के द्वारा बेसब्री से किया जा रहा था, किंतु बारात नहीं आई.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

आरोप लगाया जा रहा है कि बिल्कुल समय पर ही दूल्हा शादी करने से मुकर गया. दहेज की मांग के चलते लड़के वालों ने बारात ले कर आने से इन्कार कर दिया है. स्पष्ट रूप से लड़की वालो ने अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि दूल्हे वालों ने एक बड़ी गाड़ी की मांग की थी, किंतु उन्होंने छोटी गाड़ी देने की तैयारी कर रखी थी.

तैयार था सब कुछ, बारात ही नहीं आई 

इसी वजह से लड़के वालो ने बारात नहीं लाई और हमारी तरफ़ से शादी की तैयारी कर ली गई थी और हमने सारा सामान भी तैयार करवा दिया था. अब लड़की पक्ष वालों ने पुलिस को इस अपराधिक मामले की शिकायत दर्ज़ करवा दी है. वहीं दूसरी ओर पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ दहेज मांगने के लिए और दहेज देने का दबाव बनाने के आरोप में केस दर्ज कर लिया गया है. इस मामले में आगे की जांच शुरू कर दी गई है, आरोपित पक्ष को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit