करनाल | हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने करनाल में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बयान पर तंज कसा. सीएम ने चंडीगढ़ को पंजाब में मिलाने के बयान पर कहा कि केजरीवाल का तो माथा खराब है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल करनाल की अनाज मंडी में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे जिसके बीच उन्होंने किसानों के मुकदमे वापस लिए जाने की शुरुआत होने की बात भी कही है.
जानिए विस्तार से
बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर करनाल में अनाज मंडी में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे जिसमें एक सवाल का जवाब देते हुए. उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री के चंडीगढ़ को पंजाब से मिलाने वाले बयान पर कहा कि केजरीवाल का तो माथा खराब है. इसके साथ उन्होंने काकी 134-ए के तहत फैसला लेने के लिए 26 दिसंबर को बैठक की जाएगी.
इसके अलावा उनसे एक सवाल यह किया गया कि एक तरफ तो नशा मुक्ति अभियान, दूसरी सर तरफ शराब पीने या बेचने और लेने की उम्र 25 से घटाकर 21 कर दी गई. इस पर सीएम ने कहा कि पूरे देश में शराब के खिलाफ मुहिम चली है. उन्होंने यह भी कहा कि पहले सभी एक दूसरे की आड़ लेकर नशा करते थे जिसके कारण दबंग भी चलता था. समाज में ऐसा देखा जाता है अपराध की श्रेणी में आने वाले मासूम पढ़ते हैं राइट टू जॉब को ध्यान में रखते हुए इस निर्णय को लिया गया है 16 प्रदेशों ने पहले ही यह किया हुआ है इसलिए हमने भी ऐसा किया है. उन्होंने यह भी कहा कि नशे को हम कम करना चाहते हैं, इसको बढ़ाने की हमारी कोई मंशा नहीं है.
जानिए ओमिक्रॉन पर क्या बोले सीएम
हरियाणा के मुख्यमंत्री से ओमिक्रॉन को लेकर तैयारियों के संबंध में सवाल पूछा गया तो उन्होंने बताया कि प्रदेश में ओमिक्रॉन के केस का पता चला है. प्रदेश सरकार कोरोना के नए वैरिएंट के बचाव के लिए सभी जरूरी कदम उठा रही है. इसकी पूरी प्रोटोकॉल का निर्माण भी कर दिया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि वह ओमिक्रॉन के व्यक्ति को अस्पताल में रखने की अधिक आवश्यकता नहीं है. वह घर पर रहकर अपना इलाज कर सकते हैं. उसका प्रभाव कम है इसके पहले की गति ज्यादा है जिसके कारण तीसरी लहर के रूप में इसे देखा जा सकता है. प्रदेश में किसानों पर दर्ज मामलों को वापस लेने के सवाल का जवाब देते हुए सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है. प्रदेश में किसानों पर दर्ज मामलों को वापस लेना शुरू भी कर दिया गया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!