हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी हुए कोरोना पॉजिटिव, बड़ी खबर

करनाल | हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर भी कोरोना पॉजिटिव आ गए हैं. वहीं इससे पहले हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता सोमवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. उसके बाद, दोपहर होते ही इंद्री के विधायक रामकुमार कश्यप भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. आपको बता दें कश्यप ने हरियाणा के कुरुक्षेत्र में कोरोना टेस्ट करवाया था जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई थी.

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

Haryana CM Press Conference

इसके साथ-साथ चंडीगढ़ में स्थित एमएलए हॉस्टल के तीन कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. कुछ ही देर पहले यह जानकारी हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने एक ट्वीट करते हुए दी.

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर आइसोलेट थे. दरअसल बीते दिनों सीएम मनोहर लाल ने उनके साथ बैठकर पंजाब के सीएम के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की थी. शेखावत के पॉजिटिव आने के बाद सीएम ने कोरोना टेस्ट करवाया था और आइसोलेट हो गए थे.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

उन्होंने ट्वीट में लिखा “मैंने आज फिर से कोरोना टेस्ट करवाया जिसने मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैं उन सभी साथियो से अनुरोध करता हु जो मेरे से संपर्क में रहे वह भी अपना कोरोना टेस्ट जरूर करवाएं”.

आपको बता दें इससे इस बार विधानसभा का सत्र 26 अगस्त से बुलाया गया है. वहीं दिशानिर्देश के हिसाब से यदि मंत्री व विधायक कोरोना टेस्ट नहीं करवाता है तो उसे विधानसभा में एंट्री नहीं मिलेगी. इसलिए सभी मंत्रियों व विधायकों के कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैं. ऐसे में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर का कोरोना पॉजिटिव आना सबको हैरान करने वाला है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit