करनाल | हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर आज करनाल के सनातन धर्म मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामनगर में आयोजित स्वर्ण जयंती वार्षिक महोत्सव में बतौर चीफ गेस्ट शिरकत करने पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने विद्या भारती संस्था की तारीफों के पुल बांधे और कहा कि सरकार के बाद यह संस्था देश में सबसे ज्यादा स्कूलों को संचालित कर रही है.
शिक्षा मंत्री ने कहा कि सुदूर इलाकों में भी विद्या भारती ने एकल विद्यालय खोलकर शिक्षा का उजियारा पेश किया है. शिक्षा के साथ- साथ अच्छे संस्कार देना भी विद्या भारती संस्था का उद्देश्य रहा है और इस उद्देश्य को संस्था सफलतापूर्वक निभा रही हैं. उन्होंने हरियाणा के स्कूलों में टीचरों की कमी को लेकर भी बड़ा बयान दिया.
जल्द पूरी होगी टीचरों की कमी
हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने सूबे के स्कूलों में टीचरों की संख्या की कमी को स्वीकार करते हुए कहा कि बहुत जल्द इसे पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द सरकार 20 हजार शिक्षकों की भर्ती करने जा रही है और आने वाले समय में इसकी प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!