हरियाणा सरकार की बड़ी गारंटी, नौकरी से वंचित अग्निवीरों को बिना परीक्षा देंगे नौकरी

करनाल | हरियाणा के पूर्व सीएम एवं मोदी 3.0 सरकार में केन्द्रीय उर्जा मंत्री मनोहर लाल आज करनाल पहुंचे जहां उन्होंने इंद्री में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में लोगों की समस्याओं को सुना. इस दौरान उन्होंने कई शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया और कई शिकायतों के समाधान के लिए मौके पर मौजूद अधिकारियों को आदेश दिया. उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ से संबंधित शिकायतों को समाधान के लिए चंडीगढ़ भेजा जाएगा जबकि दिल्ली से जुड़े विषयों को साथ ले जाऊंगा.

यह भी पढ़े -  मोदी सरकार के एक फैसले से धान उत्पादक किसानों की हुई मौज, MSP से ज्यादा मिलने लगा भाव

CM Manohar Lal Khattar

अग्निवीर को आरक्षण

केंद्रीय मंत्री ने BSF- CISF में पूर्व अग्निवीरो को 10 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा पर कहा कि अग्निवीर एक अच्छी और सफल योजना है. युवा आर्मी में जाकर अपने आपको ट्रेंड करके एक अच्छे सैनिक और एक अच्छे नागरिक बनने की आधारशिला रखेंगे. उन्होंने कहा कि जो अच्छे सैनिक आगे बढ़ सकते हैं, उनमें से 25% अग्निवीरों को स्थाई कर दिया जाएगा, जबकि बाकी बचे सैनिकों का नौकरी पीरियड खत्म हो जाएगा. इनमें से कुछ पब्लिक सेक्टर की नौकरियों में तो कुछ पैरामिलिट्री फोर्स ज्वाइन करेंगे.

यह भी पढ़े -  ATF Civil Hospital Karnal Jobs: करनाल में आई विभिन्न पदों पर भर्ती, ऑफलाइन माध्यम से भेजें अपना आवेदन

हरियाणा सरकार की गारंटी

मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा की बीजेपी सरकार ने पहले ही गारंटी दे रखी है कि अगर किसी अग्निविर को नौकरी नहीं मिलती तो हरियाणा में हमारी सरकार उसे बिना परीक्षा के नौकरी देगी. वहीं, कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि इस पार्टी से जुड़े लोग छोटे- छोटे मुद्दों को लेकर कोर्ट में भर्ती पर रोक लगाने के लिए पहुंच जाते हैं. इससे ये सरकार को बदनाम करने की साज़िश तो रचते ही है. साथ ही, युवाओं के भविष्य के साथ भी खिलवाड़ कर रहे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit