चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार ने परिवहन विभाग में दिन ब दिन बढ़ रहे घोटालों को पूरी तरह से खत्म करने की उम्मीद में परिवहन विभाग पुलिस अधिकारियों को सौंप कर दिया है. सी आइ डी में प्रमुख के पद पर कार्यरत रह चुके हरियाणा बिजली निगमों के चेयरमैन सीनियर आइ पी एस अधिकारी शत्रुजीत कपूर को सरकार ने परिहवन विभाग के मुख्य सचिव के पद का कारयभार संभालने नियुक्त किया है. पिछली सरकार में अनिल विज जब स्वास्थ्य मंत्री के पद पर आसीन थे, तब उन्होंने कपूर पर अपनी सी आइ़ डी कराने के आरोप लगाए थे, जिसके बाद यह एक अहम मुद्दा बनकर राष्ट्रीय स्तर पर खूब सुर्खियां बटोरने में भी कामयाब रहा था.
आइएफएस सिन्हा होंगे टूरिज्म के मुख्य सचिव
हरियाणा सरकार ने बीते सोमवार को ही यह एक नया अंदाज अपनाया है. आइ एफ एस अधिकारी जी एम डी ए के एडीशनल सी. ए. तथा हिपा गुरुग्राम के संयुक्त डायरेक्टर एम. डी सिन्हा को सरकार ने टूरिज्म डिपार्टमेंट के प्रधान सचिव के पद पर तैनात किया है. आइ. एफ .एस अधिकारी को आइ ए एस अधिकारी का स्थान देने की इस योजना को पहली बार लाया गया है. इस दौरान सिन्हा के पास हिपा गुरुग्राम के एडीशनल डायरेक्टर के पद का कार्यभार भी संभालने के लिए सौंपा गया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!