करनाल | हरियाणा की एक 6 साल की बेटी ने अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो पर 17 हजार फीट ऊंचाई पर तिरंगा फहराकर हरियाणा को गौरवान्वित करने का काम किया है. 22 जनवरी को अपने पिता के साथ मउसी टाउन से चढ़ाई शुरू करने वाली इस बेटी ने दक्षिण अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी को फतह करने का लक्ष्य निर्धारित किया था लेकिन तेज तूफान के कारण उसे 17 हजार फीट ऊंचाई पर ही भारत का तिरंगा फहराना पड़ा.
पर्वतारोहण के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित करने जा रही करनाल की 6 साल की बेटी सिएना चोपड़ा का लक्ष्य 26 जनवरी को 19,341 फीट ऊंचाई पर तिरंगा झंडा फहराना था. जब सिएना माउंट किलिमंजारो को फतह करने के लिए 13 हजार फीट ऊंचाई पर पहुंची तो तेज हवाओं के थपेड़ो ने चढ़ाई को मुश्किल बना दिया लेकिन इसके बावजूद भी सिएना ने हिम्मत बरकरार रखते हुए चढ़ाई जारी रखी और तिरंगा लेकर अपने मिशन पर आगे बढ़ती रही.
जब सिएना चोपड़ा 26 जनवरी को 17 हजार फीट ऊंचाई पर पहुंची तो तेज तुफान ने उसकी मुश्किलें और बढ़ा दी. जिसके बाद, उन्होंने वहीं पर तिरंगा झंडा फहराकर मिशन माउंट किलिमंजारो को पूरा किया. बेटी सिएना के मन में सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो को फतह करने की टीस थी वो भले ही अधूरी रह गई हों लेकिन इसके बावजूद भी सिएना के हौसले की हर कोई तारीफ कर रहा है.
साऊथ अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो को फतह करने के लिए निकली करनाल की इस बेटी को महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा व कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद नायब सैनी ने भारत का ध्वज प्रदान किया था. अब सिएना चोपड़ा शुक्रवार से अपने मिशन अफ्रीका की पांचवीं सबसे ऊंची चोटी माउंट मेरु को फतह करने के लिए निकल गई है. बेटी की इस उपलब्धि पर हर कोई जानने वाला उनकी बहादुरी और हौसले की तारीफ कर रहा है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!