Smart Meter Haryana: स्मार्ट मीटर लगाने का प्रोजेक्ट धीमा, चार जिले भी नहीं हो पाए कवर, पूरा हरियाणा बाकी

करनाल | वर्तमान समय में हरियाणा में लग रहे स्मार्ट मीटर (Smart Meter Haryana) लगाने के प्रोजेक्ट की गति धीमी हो चुकी है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जून माह 2021 तक लगभग दस लाख मीटर लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, किन्तु अभी जनवरी माह तक केवल दो लाख 40 हज़ार स्मार्ट मीटर ही लगाए गए हैं. ऐसे में अगर इस मामले को लेकर सरल शब्दों में बात की जाए तो हर महीने कुल 30 हजार नए मीटर (Smart Meter Haryana) लगाने का टारगेट रखा गया था, किंतु संख्या इतने समय के बाद भी केवल 18 हजार तक ही पहुंची है.

ELECTRONIC METER

इतने दिनों में 4 जिलो को भी नहीं किया पूरा कवर

लक्ष्य हासिल करने में उत्तर व दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम लगातार बिछड़ते ही जा रहे हैं. ऐसे में खास बात यह है कि यह योजना अभी तक चार जिलों को भी पूरी तरह से कवर नहीं कर पा रहा रही है, जबकि थोड़े दिनों में यह योजना पूरे हरियाणा में शुरू की जानी है.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

यहां हम आपको मुख्य रूप से जानकारी दे दे हैं कि 11 जुलाई, 2018 को एसेल कंपनी के साथ स्मार्ट मीटर लगाने का एमओयू किया गया था. उस समय पर शुरुआत में यह योजना चार जिलों में शुरू की गई थी. इनमें उत्तर हरियाणा के करनाल, पंचकूला व पानीपत जिले और दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के गुरुग्राम जिले को शामिल किया गया था. इन चारों जिलों में स्मार्ट मीटर (Smart Meter Haryana) लगाने का कार्य चल रहा है, किन्तु बीच बीच में दिक्कतें आने की वजह से निर्धारित किया गया लक्ष्य पूरा नहीं हो पा रहा है. इसके पीछे का कारण कंपनी से पूछा गया तो वह कभी तकनीकी खराबी की बात का तर्क देती है तो कभी समय पर मीटर नहीं मिलने का तर्क सामने रखतीं है.

जानें, कहां पर कितने लगाए गए मीटर

करनाल          : 73975

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इस शहर में बनेंगे 5 नए फुट ओवर ब्रिज, एक्सीलेटर और लिफ्ट से होंगे लेस; पैदल यात्रियों को मिलेगी सुरक्षा

पंचकूला         : 25347

पानीपत          : 27353

गुरुग्राम          : 116563

कुल               : 241434

थोड़े समय पहले तक यह टारगेट 5- 5 लाख मीटर (Smart Meter Haryana) लगाने का रखा गया था. उत्तर और दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगमों ने अब इस लक्ष्य को बढ़ा कर 10- 10 लाख स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य निर्धारित कर लिया है. ऐसे में अधिकारियों की ओर से संवाददाताओं के साथ की गई विशेष बातचीत में बताया गया है कि इसके लिए फरवरी माह में नया टेंडर जारी किया जा सकता है. साथ ही साथ यहां पर हम आपको मुख्य रूप से बता दें कि पहले यह लक्ष्य 5 लाख स्मार्ट मीटर लगाने का था किन्तु, अपनी लाख कोशिशों के बावजूद भी निगम अपने टारगेट को पूरा नहीं कर पाया है.

कुल 70.46 लाख उपभोक्ता, हजारों कनेक्शन लंबित

दरअसल, हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं की कुल संख्या 7046000  है. इसमें यूएचबीवीएन (UHBVN) के 32 लाख, 84 हजार और डीएचबीवीएन (DHBVN) के 37 लाख 62 हजार बिजली उपभोक्ता हैं. इसके अतिरिक्त, नए कनेक्शनों को लेकर भी सूची लंबित है. ऐसे में आयोग की ओर से इन लंबित कनेक्शनों को भी जारी करने के लिए निर्देश जारी कर दिए जा चुके है.

यह भी पढ़े -  गुरुग्राम यूनिवर्सिटी ने जारी की स्नातक कोर्सेज के लिए परीक्षा डेटशीट, 23 नवंबर से डाउनलोड कर सकते हैं E-Admit Card

आयोग जता चुका है सख्ती

स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर हरियाणा इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन (एचईआरसी) बिजली निगमों को चेतावनी दी चुका है. सूत्रों के अनुसार खबर है कि विभाग की ओर से पहले ही आगाह कर दिया जा चुका है कि इस प्रोजेक्ट में तेजी लाई जानी चाहिए और जल्द से जल्द ही है कार्य पूरा होना चाहिए. बीते सप्ताह वीडियो कांफ्रेंसिंग की सहायता से हुई बैठक में आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों ने बिजली वितरण निगमों को स्मार्ट मीटर (Smart Meter Haryana) लगाने में तेजी लाने के बारे में विस्तार से दिशा निर्देश दिए थे. इसके अतिरिक्त, आयोग के सदस्य भी कंपनी अधिकारियों को निर्देश जारी कर चुके हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit