करनाल | हरियाणा के करनाल से एक बड़ी खबर सामने आने पर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. दरअसल, यहां डेरा सिकलीगर में एक साथ पति- पत्नी H3N2 वायरस से संक्रमित मिलें हैं. दोनों संदिग्ध मरीजों को सिविल अस्पताल के ट्रामा सेंटर में डाक्टरों की निगरानी और आक्सीजन पर रखा गया है.
दोनों मरीज पति- पत्नी
सिविल अस्पताल डॉ. रेणु चावला ने बताया कि डेरा सिकलीगर से 42 वर्षीय गुरुदेव और 38 वर्षीय मीना को पिछले एक सप्ताह से तेज बुखार आ रहा था. वो झोलाछाप डॉक्टर से दवाई ले रहे थे. जब तक दवाई का असर रहता बुखार से आराम मिलता और असर खत्म होने पर फिर से बुखार चढ़ जाता था.
छाती में मिला संक्रमण
प्रतिदिन एक जैसी प्रकिया और तेज दर्दनाक दवाइयां खाने से दोनों की रोग प्रतिरोधक क्षमता खत्म हो चुकी थी. आज सुबह दोनों को सांस लेने में दिक्कत हुई और दोनों बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े. आनन- फानन में दोनों को सिविल अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया.
डाक्टर ने बताया कि दोनों की छाती के एक्सरे करवाएं गए जिनमें दोनों की रिपोर्ट में काफी संक्रमण मिला है. अभी कुछ ही देर में दोनों के खुद चलने की हालत में फिर से सैंपल लिए जाएंगे और कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज में भेजे जाएंगे. वहां से रिपोर्ट आने के बाद ही H3N2 वायरस से संक्रमित होने के बारे में कुछ कहा जा सकता है. दोनों मरीजों की स्वास्थ्य रिपोर्ट प्रधान चिकित्सा अधिकारी के पास भेज दी गई है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!