करनाल | मेरठ- करनाल हाईवे पर सफर करने वालों के लिए जरूरी खबर है. ऐसा इसलिए क्योंकि 2 नवंबर से नया टोल प्लाजा चालू हो जाएगा. हाईवे से गुजरने वाले सभी हल्के और कमर्शियल वाहनों को टोल टैक्स देना होगा. इस करनाल हाईवे- 709 ए पर टोल कलेक्शन की लिस्ट जारी कर दी गई है. आपको बता दें कि मेरठ- करनाल हाईवे को 6 लेन बनाने का काम 2 साल पहले शुरू हुआ था.
यह हाईवे यूपी को सीधे हरियाणा और पंजाब से जोड़ता है. फिलहाल, NHAI ने पहले चरण में 3 महीने के ट्रायल पर टोल प्लाजा के लिए टेंडर जारी किया है. 2 नवंबर से शुरू होगी टोल वसूली. टोल लगने के बाद इस हाईवे पर सफर महंगा हो जाएगा.
8 लेन से गुजरेंगे वाहन
इस टोल प्लाजा पर मेरठ- करनाल की ओर आने- जाने के लिए 8 लेन बनाई गई हैं. राजमार्ग के दोनों ओर फास्टैग के लिए 6 लेन और बिना फास्टैग वाले वाहनों से नकदी संग्रह के लिए 2 लेन हैं. टोल प्लाजा पर अपग्रेडेड ऑटोमैटिक सिस्टम होगा. फास्ट टैग के कारण वाहन ऑटो डेबिट टोल के साथ सिस्टम से गुजरेंगे. इसमें 5 से 10 सेकंड का समय लगेगा. आने वाले दिनों में इसे अपग्रेड करने से 50 से 60 की स्पीड से गुजरने वाले वाहनों से भी टोल टैक्स ऑटो डेबिट हो जाएगा. अगर आप समझ जाएं तो आने के लिए 4 और जाने के लिए 4 लेन हैं.
ये लगेगा टोल टैक्स
दूसरी तरफ हल्के वाहनों को 80 रुपये, व्यावसायिक वाहनों को 535 रुपये टोल देना होगा. मेरठ- करनाल हाईवे से गुजरने वाले वाहनों को 80 रुपये से लेकर 535 रुपये तक टोल देना होगा. टोल रेट लिस्ट लगा दी गई है. हल्के वाहनों को एक तरफ की यात्रा के लिए 80 रुपये और भारी वाणिज्यिक वाहनों को 535 रुपये का भुगतान करना होगा. यहां भूनी टोल प्लाजा का टेंडर मुजफ्फरनगर की वीकेएम कंपनी को मिला है.
अब टोल प्लाजा पर टोल कलेक्शन के लिए कर्मचारियों की तैनाती कर दी गई है. वीकेएम कंपनी के टोल मैनेजर नवीन हुडा के मुताबिक टोल कंपनी की ओर से जारी शुल्क सूची के मुताबिक, कार, जीप, वैन और हल्के मोटर वाहनों के लिए प्रति साइड 80 रुपये टोल टैक्स तय किया गया है.
20 किलोमीटर के दायरे में छूट
टोल प्लाजा के 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले गांवों के लोगों को टोल छूट पास जारी किए जाएंगे. सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक, मेरठ- करनाल हाईवे पर रोजाना करीब 15 हजार वाहन गुजरते हैं, जिनमें दस हजार कॉमर्शियल होते हैं जबकि 5 हजार से ज्यादा छोटे वाहन होते हैं.
ये होगी टोल टैक्स की दर
दो एक्सल वाली बसों और ट्रकों पर टोल टैक्स की दर 275 रुपये, तीन एक्सल वाले वाणिज्यिक वाहनों पर 305 रुपये, 4 से 6 एक्सल वाले वाणिज्यिक वाहनों पर 435 रुपये और 7 एक्सल वाले बड़े वाहनों पर 535 रुपये होगी. पुनर्प्राप्त किया जाए. वहीं, कॉमर्शियल वाहनों से उनके वजन के हिसाब से टोल टैक्स वसूला जाएगा. हल्के वाणिज्यिक वाहन और हल्के मालवाहक वाहन, मिनी बस आदि से एक तरफ का 130 रुपये शुल्क लिया जाएगा.
भूनी में बनाया गया है टोल प्लाजा
हाईवे- 709ए पर भूनी में जिले का तीसरा टोल प्लाजा शुरू किया जा रहा है. पहले दिल्ली- देहरादून हाईवे पर सिवाया में टोल प्लाजा संचालित होता था. मुजफ्फरनगर की एक कंपनी को टोल का ठेका मिला है. मेरठ से शुरू होकर करनाल तक जाने वाला करीब 105 किलोमीटर का रास्ता सरूरपुर क्षेत्र के गांव भूनी के पास मेरठ- करनाल 709ए नेशनल हाईवे पर पड़ेगा.
अधिकारी ने कही ये बात
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!टोल टैक्स पर वाहनों को गुजारकर रिहर्सल के जरिए सिस्टम को चेक किया गया है और फास्ट टैग लेन से गुजरने के दौरान इसका परीक्षण किया जा रहा है. टेंडर हो चुका है. ठेकेदार द्वारा टोल प्लाजा पर वसूली की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं- प्रभात कुमार, राष्ट्रीय राजमार्ग अधिकारी