हरियाणा में ठीक दिवाली से पहले दो बच्चों के सिर से उठा पिता का साया, सड़क दुर्घटना में मौत

करनाल | दिवाली से पहले ही हरियाणा के करनाल जिले के एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. सड़क दुर्घटना में दो बच्चों के पिता की मृत्यु हो गई. इस हादसे से पूरा परिवार गमगीन है. पुलिस ने अज्ञात वाहन चालाक के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज़ कर जांच शुरू कर दी है.

Karnal Accident

26 अक्टूबर को हुई सड़क दुर्घटना

इस बारे में जानकारी देते हुए मृतक के पिता अशोक कुमार ने बताया कि उनका 35 वर्षीय बेटा संदीप कुमार मीरा घाटी के पास काम करता था. 26 अक्टूबर को शाम को बाइक से घर लौटते समय ताऊ देवीलाल चौक के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. राहगीरों की मदद से उसे गंभीर अवस्था में कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया.

यह भी पढ़े -  संसद भवन की तर्ज पर हरियाणा में भी बनेगा विधानसभा का नया भवन, आधुनिक होगी नई बिल्डिंग

संदीप की गंभीर अवस्था को देखते हुए डॉक्टरों द्वारा उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया. लेकिन परिजन उसे शहर के प्राइवेट अस्पताल में लेकर चले गए. चार दिन के बाद 29 अक्टूबर की रात को उनके बेटे ने दम तोड़ दिया.

परिवार के लिए मनहूस रही ये दिवाली

मृतक अपने पीछे एक लड़का और एक लड़की छोड़ गया है. परिवार के लिए यह दिवाली काफी मनहूस साबित हुई है. परिजन इस घटना से स्तब्ध हैं. इस बारे में जानकारी देते हुए जांच अधिकारी गुलविंद्र सिंह ने बताया कि सड़क हादसे के कारण एक युवक की मौत हुई है. पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. आरोपी वाहन चालक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरों की मदद ली जा रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit