8 मार्गों पर 30 प्राइवेट बसें और उतरी, जिले में सभी रूटों पर दौड़ेंगी अब लगभग 100 बसें

करनाल | जिले में अब लगभग 30 प्राइवेट बसों को और उतारा गया है. रोडवेज की तरफ अस्थायी समयसारिणी पर बसों को चला दिया गया है, जो यात्रियों के लिए एक बहुत ही बड़ी खुशखबरी है. इन बसों के जुड़ने से प्राइवेट बसों की संख्या में लगभग 100 बसों की और बढ़ोतरी हो चुकी है. किन्तु रोडवेज की केवल 150 बसें हैं. रोडवेज के बराबर ही प्राइवेट बसें पहुंच गई हैं. यदि बसों का संचालन बेहतर रहा, तो अब यात्रियों को किसी भी मार्ग पर किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

Webp.net compress image 6

जिले में अब सवारियों के सामने लगभग ढाई सौ बसों का संचालन हो रहा है. किन्तु मूल रूप से सवारियों का कहना है कि बस भी तभी कामयाब होंगी जब वे अपने दिए गए निर्धारित समय पर चलेंगी. रोजाना तो टाइम यह दिए गए समय पर अपना सफ़र नहीं तय कर पा रही हैं. जिस वजह से सवारियों को सफर नहीं मिल पाता है व उलझनों का सामना करना पड़ता है. 7:00 बजे के बाद जिले के किसी भी मार्ग पर बस सर्विस देखने को नहीं मिलती है. 8:00 बजे तक बसों को चलाने की मांग लोगों द्वारा प्रशासन के सामने रखी जा रही है.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

अजय गर्ग जीएम, रोडवेज करनाल ने अपने विचार व्यक्त किए और उन्होने बताया कि 30 प्राइवेट बसों की अस्थायी समयसारिणी बनाई गई है. यह एक नई शुरुआत होगी जिससे आम जनता हो सुविधा का अनुभवों होगा, क्योंकि रोडवेज बसों की संख्या कम नहीं की गई. साथ ही, जिस मार्ग पर जितनी बसें चल रही थी, उनका समय कम कर दिया गया है इस कारण सवारियों को बेहतर सफर करने को मिलेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit