करनाल । जिले में अपने ही घर की छत पर खेल रहे आठ वर्षीय मासूम के साथ दर्दनाक हादसा हो गया. दरअसल आठ वर्षीय मासूम जब छत पर खेल रहा था तो चुन्नी के फंदे में फसने से उसकी मौत हो गई.इस घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. शव को मोर्चरी हाउस में रखवा दिया गया है जहां वीरवार को उसका पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.
बताया जा रहा है कि आठ वर्षीय जयदीप घर की छत पर खेल रहा था , जबकि माता- पिता व परिवार के अन्य सदस्य घर पर थे. छत पर वह सुखाने के लिए तार पर टंगे कपड़ों से खेल रहा था. खेलते- खेलते न जाने कब वह चुन्नी के फंदे में फंस गया. काफी देर तक जब वह नीचे नहीं आया और आवाज लगाने पर भी नहीं बोला तो चिंतित मां कृष्णा देवी छत पर पहुंची तो उसने अपने बेटे को चुन्नी के फंदे में फंसा हुआ पाया तो वह चिखने लगी.
कृष्णा देवी की चीख सुनकर परिवार के अन्य सदस्य जब छत पर गए तो यह दृश्य देखकर सनन रह गए. आनन-फानन में जयदीप को कल्पना चावला राजकीय अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बेटे को खोने के गम में माता पिता सहित पूरा परिवार गम में डूब गया.
चिकित्सकों ने शव का पोस्टमार्टम करवाने की सलाह दी तो वहीं परिजन अचानक हुए हादसे व मासूम का शव मानते हुए इससे इंकार करते रहे. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली तो बाद में शव को मोर्चरी हाउस में रखवा दिया. जहां वीरवार को उसका पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. वहीं मासूम जयदीप के पिता बिजेंद्र का कहना है कि उन्हें जरा भी आभास नहीं था कि उनका बच्चा इस तरह खेल खेल में मां की चुन्नी के फंदे में उलझ जाएगा और उसकी इस प्रकार से मौत हो जाएगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!