करनाल | इंस्पायर अवॉर्ड मानक योजना के अन्तर्गत विद्यार्थी 15 अक्टूबर तक अपने स्तर पर नए सुझाव दे सकते हैं. बेहतर सुझाव देने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग तथा राष्ट्रीय नव प्रवर्तन प्रतिष्ठान की ओर से इंस्पायर अवॉर्ड मानक पोर्टल के माध्यम से विद्यार्थियों से नए- नए विचार 15 अक्टूबर तक मांगे गए हैं.
जिला विज्ञान विशेषज्ञ डॉ. सुशील कुमार जी ने बताया कि इंस्पायर अवॉर्ड मानक योजना के अंतर्गत सरकारी व निजी स्कूलों में पढ़ने वाले छठी से 10 वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के वास्तविक अधिकारों और विज्ञान मॉडल के लिए नए सुझाव ऑनलाइन दे सकते हैं. इस वजह से भविष्य में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी को प्रोत्साहन और दृढ़ता मिल सकती है. मिडिल स्कूल में कक्षा 6 से 8 के विद्यार्थी ज्यादा से ज्यादा तीन सुझाव ही सांझा कर सकते है लेकिन, उच्च विद्यालय एवं वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा 6 से 10वीं तक ज्यादा से ज्यादा पांच सुझाव अपने अध्यापकों की मदद से चुनाव करके 15 अक्टूबर तक इंस्पायर अवॉर्ड पोर्टल पर स्कूल लॉगिन से भेज सकते हैं. जिन विद्यार्थियों के सुझाव को चुना जाएगा वह राष्ट्रपति से सम्मान प्राप्त करने के हकदार होंगे.
जिला शिक्षा अधिकारी रविंद्र चौधरी जी ने बातचीत के समय यह बताया कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की योजना का उद्देश्य छात्रों के बीच रचनात्मक कार्य और अनुकरण सोच की संस्कृति को बढ़ावा देना है. कक्षा छठी से दसवीं तक के विद्यार्थी इस प्रतियगिता में भाग लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं. सर्वश्रेष्ठ 7 विद्यार्थियों को राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए उत्तीर्ण घोषित किया जाएगा. उनको राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा तथा राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान की ओर से 10 हजार की राशि आर्थिक सहायता के रूप में विद्यार्थी के खाते में भेंट की जाएगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!