करनाल । खिलाड़ियों के प्रदर्शन में निखार व खेलों के स्तर को ऊंचा उठाने की दिशा में हरियाणा की मनोहर सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. इसी कड़ी में हरियाणा सरकार ने करनाल जिलें को बड़ा तोहफा दिया है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रयास से जल्द ही करनाल के दाहा में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बनने जा रहा है. जिससे अब टेलिविजन पर नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों को यहीं देखा जा सकेगा.
करनाल जिलें के लिए यह सौगात किसी बड़े तोहफे से कम नहीं है. दिल्ली और मोहाली के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट मैच करनाल में देखने को मिलेंगे. स्मार्ट सिटी के तहत ड्राइंग तैयार कर ली गई है और प्रोजेक्ट सिरे चढ़ाने के लिए 2 साल का समय निर्धारित किया गया है. मंगलवार को करनाल डीसी निशांत यादव ने बैठक के दौरान इस प्रोजेक्ट पर मुहर लगाई. प्लान के अनुसार क्रिकेट स्टेडियम के लिए दाहा में 26 एकड़ जगह उपलब्ध है.
आईसीसी व बीसीसीआई के मानकों के अनुरूप होगा निर्माण
निर्धारित मानकों के अनुसार स्टेडियम के निर्माण के लिए 13 एकड़ जमीन की आवश्यकता रहेगी. इसमें चार गेट होंगे, जो वीआइपी गेट, आपातकालीन गेट व दो गेट दर्शकों के लिए होंगे. खास बात यह है कि यह नेशनल हाईवे के पास बनेगा. प्रक्रिया में तेजी के लिए मोहाली सहित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम से जानकारी एकत्रित की जाएगी. डीसी निशांत यादव ने प्रोजेक्ट के बाबत केएससीएल की टीम को निर्देश दिए कि जनवरी यानि नए साल पर इसके टेंडर की तैयारी कर लें.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनने के बाद यहां ईरानी कप, इंडियन क्रिकेट लीग, देवधर ट्राफी, विजय हजारे ट्राफी, दिलीप ट्राफी, रणजी ट्राफी सहित घरेलू महिला क्रिकेट संबंधित तमाम मुकाबले खेले जा सकेंगे. क्रिकेटर कपिल देव, वीरेंद्र सहवाग,अजय जडेजा, यजुर्वेद चहल सरीखे नामी खिलाड़ियों ने हरियाणा की धरती से निकलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में देश व प्रदेश का नाम रोशन किया है और अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण से करनाल व हरियाणा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान मिलेगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!