करनाल, जश हत्याकांड | हरियाणा में इस समय अगर किसी बात की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है तो वह है मासूम जश के हत्या की. बता दें कि जश की चाची ने गला घोंटकर हत्या कर दी थी. तभी से हर कोई ये जानने की कोशिश कर रहा है कि आखिर चाची अंजलि और जश के बीच ऐसी क्या दुश्मनी थी कि उन्होंने मासूम की हत्या कर दी. क्या ऐसा करते समय उनके हाथ एक बार भी नहीं कांपे थे. अब इन सभी सवालों का जवाब अंजलि ने खुद पुलिस को दिया है. अंजलि ने पुलिस को दिए अपने बयान में विस्तार से बताया है कि घटना वाले दिन क्या हुआ और कैसे उसने मासूम की जान ली.
पुलिस को दिए बयान में बताई ये वजह
पुलिस को दिए बयान में आंटी अंजलि ने बताया कि वह जश से बहुत प्यार करती थी. जैश को कार गेम बहुत पसंद था इसलिए उसने अपने लिए वह गेम फोन में डाउनलोड भी कर लिया था. घटना के दिन जश की बहन भी अपनी चाची के साथ थी, लेकिन जब से जैश ने फोन पर कार गेम खेलना शुरू किया तो वह अपने घर चली गई. अंजलि के मुताबिक हत्या वाले दिन घर के काम के दौरान उसने लोअर टी-शर्ट पहनी हुई थी. काम करने के बाद कपड़ा बदलने के लिए बंद कर दिया गया था. तब जश कमरे में ही मोबाइल पर गेम खेल रहा था।
कपडे बदलने के बाद वह भी बिस्तर पर लेट गई और सीआईडी देखने लगी. इस दौरान उसके हाथ में मोबाइल चार्जर था. सीरियल देखते-देखते अचानक उसे गुस्सा आ गया. उसके बाद मोबाइल देखते-देखते पलंग पर उल्टा लेटकर चार्जर की केबल से जश का गला दबाने लगी. इस पर जब जश जोर-जोर से चिल्लाया तो अंजलि डर गई और चार्जर की केबल खोल दी. फिर उसने सोचा कि अब जश घर जाकर सबको बताएगा कि चाची ने ऐसा किया तो विकास और परिवार के अन्य सदस्य उसे मार डालेंगे. यह सोचकर एक बार फिर अंजलि चार्जर की केबल से उसका गला कसने लगी. इस बार वह तब तक नहीं छोड़ा जब तक जश ने दम नहीं तोड़ दिया.
अंजलि को हुआ अब अफसोस
अंजलि ने पुलिस को बताया कि अब उसे जश की हत्या का बहुत अफ़सोस हो रहा है. उसे समझ नहीं आ रहा है कि उसके हाथ यह सब कैसे हो गया. काफी देर तक अंजलि ने जश की लाश को बिस्तर पर ही छोड़ दिया था. चूंकि उसे पता था कि राजेश की रंजिश जश के परिवार से चल रही है, इसलिए उसने जश की लाश को राजेश की छत पर रख दिया था. अंजलि कहती है कि अगर उसके घर में सीढ़ियां होतीं तो वह जश की लाश को अपनी छत पर रखती या लाश को बिस्तर के अंदर रखती.
डर के साए में थी अंजलि
अंजलि ने इस हत्याकांड को इतना कायल बना दिया था कि उसे किसी तरह का कोई डर नहीं था. उसने जश के रिश्तेदारों को भी एक ही बिस्तर पर बिठाया और चाय का नाश्ता भी किया. अंजलि ने अपने घर के किसी भी सदस्य को इस बात की भनक तक नहीं लगने दी कि उन्होंने इतना बड़ा कदम उठाया है. अंजलि ने पड़ोस से सुना कि आरोपी को उंगलियों के निशान से पकड़ा जाएगा, जिस पर वह बार-बार अपने पति विकास से कह रही थी कि उसके उंगलियों के निशान आएंगे. अंजलि पिछले कुछ समय से डिप्रेशन में थी इसलिए किसी को शक नहीं था कि वह इस हत्या को अंजाम दे सकती है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!