पानीपत । करनाल से दिल्ली के बीच चलने वाली रैपिड ट्रेन के ड्रोन सर्वे का काम लगभग पूरा हो चुका है . ड्रोन सर्वे के इस काम को जुलाई में शुरू किया गया था और अब इस प्रोजेक्ट पर जमीनी स्तर पर काम शुरू करने की दिशा में कदम बढ़ाए जाएंगे. इसके तहत उस रुट को तय किया जा रहा है जहां से होकर ट्रेन गुजरेगी. ट्रेन के ठहराव के लिए स्टेशन बनाए जाने की जगहों को चिह्नित किया जाएगा.
इस प्रोजेक्ट के तहत दिल्ली तक कुल 17 स्टेशन बनाने पर सहमति बनी है जिसमें से तीन स्टेशन करनाल में बनाएं जाएंगे. डीसी निशांत यादव ने बताया कि इस प्रोजेक्ट को पूरा करने की दिशा में तेजी से कदम बढ़ाए जा रहें हैं. आम जनता के लिए राहत की बात यह है कि पहले जहां बस या ट्रेन से दिल्ली तक का सफर तय करने के लिए करीब तीन घंटे लगते थे ,अब वही सफर महज एक घंटा कुछ मिनट में तय हो जाएगा. समलखा से आती मेट्रो का पानीपत में “पानीपत साउथ/दक्षिण” स्टेशन पर ठहराव होगा. यह स्टेशन सिवाह के आसपास बनने की संभावना है. इसके बाद पानीपत शहर में होटल स्काईलार्क के बग़ल में बनने वाले स्टेशन से हो कर, मेट्रो पानीपत डिपो या करनाल की और जाएगी.
पानीपत जिले के स्टेशन
• समालखा, पानीपत दक्षिण, पानीपत उत्तर, पानीपत डिपो
बता दें कि इस प्रोजेक्ट को केन्द्र सरकार की तरफ से कुछ महीने पहले ही हरी झंडी मिली थी. हालांकि पहले यह प्रोजेक्ट दिल्ली से पानीपत तक था लेकिन राज्य सरकार के प्रयासों से यह प्रोजेक्ट करनाल तक बढ़ा दिया गया. मिली जानकारी अनुसार दिल्ली से पानीपत तक स्टेशन व रुट तय हो चुके हैं और डीपीआर भी बनकर तैयार हो चुकी है. अब इस प्रोजेक्ट के करनाल तक विस्तार होने पर पानीपत से करनाल तक ही डीपीआर तैयार करनी है. ड्रोन सर्वे का कार्य पूरा होते ही डीपीआर तैयार करने का काम शुरू हो जाएगा.
बलड़ी बाईपास,ऊंचा समाना व घरौंडा में बनेंगे स्टेशन
करनाल की तरफ आते हुए सबसे पहला स्टेशन घरौंडा में बनेगा. इसके बाद ट्रेन में सवार होने के लिए अगला स्टेशन ऊंचा समाना में बनाया जाएगा. तीसरा स्टेशन बलड़ी बाईपास के पास तैयार होगा. तीनों ही जगह नेशनल हाईवे के साथ लगती है. बलड़ी बाईपास स्टेशन नए बस स्टैंड के बिल्कुल पास होगा. यहां दूसरे जिलों से बसों में आकर लोग दिल्ली जाने के लिए इस ट्रेन के सफर का मजा ले सकेंगे.
6 से 10 मिनट में मिलेगी सर्विस
इस प्रोजेक्ट की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि ट्रेन के लिए लोगों को लंबे समय तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा क्योंकि 6 से 10 मिनट के बीच में ट्रेन स्टेशन पर आ जाएगी. एक बार में 250 लोग ट्रेन में सवार हो सकेंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!