करनाल | नई अनाज मंडी में किसान अपनी मांगों पर अड़े रहे और तीसरे दिन भी मांगे पूरी न होने पर जीरी को सड़क पर रखकर लगाई आग और साथ ही साथ सरकार के खिलाफ की नारेबाजी. किसानों के धरने में जगदीश सिंह झींडा, जीवन सिंह, छत्रपाल सिंधड़, रामकुमार पीटीआई, सतबीर कामरेड, सुखविंद्र झब्बर, अनिल जयसिंहपुर, सेवा सिंह, उदय सिंह, फतेह सिंह सहित अन्य लोग शामिल रहे. वहां जमकर की सरकार के खिलाफ नारेबाजी.
वहीं सूचना मिलते ही, एसडीएम साहिल गुप्ता मार्केट कमेटी के कार्यालय पहुंचे और किसानों के शिष्टमंडल को भी दिया बुलावा .वहां किसानों ने अपनी सभी मांगे उनके समक्ष रखी. मार्केट कार्यालय में पहुंचे एस .डी .एम साहिल गुप्ता ने आश्वासन दिया.
किसान जितनी चाहे उतनी आज एक बार में यहां ला सकता है और साथ ही उन्हें 21 point नमी धान की सरकारी खरीद और 30 घंटे तक सरकार द्वारा खरीदी हुई धान को उठाने का आश्वासन भी दिया गया. यहां साथ ही साथ किसानों ने सरकारी खरीद शुरू करने का फैसला लिया.
इस मामले को लेकर आढ़ती एसोसिएशन बिफर गई।
आरती एसोसिएशन के प्रधान बनारसी दास मित्तल जी के द्वारा अध्यक्षता में 25 आढ़तियों ने एसडीएम के साथ बैठक कर अपनी मांगे सब के समक्ष रखा और कहा कि अगर 30 घंटे तक उठान नहीं होगा तो इसमें आरती की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी। आढ़तियों ने कहा कि वह इस बार घटौती नहीं देंगे । इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए एसडीएम ने कहा कि 30 घंटे में उठाने का आश्वासन दिए जता हैं ।