फोन नंबर से करे आधार को लिंक, पाएं बिजली कट व बिल का संदेश मोबाईल फोन पर

नई दिल्ली | उपभोक्ताओं को बिजली बिल और बिजली कट की जानकारी के साथ साथ अब अन्य सभी उपयोगी सूचनाएं भी मोबाइल पर एस एम एस के द्वारा प्राप्त हो सकती है. इसके लिए इच्छुक सभी उपभोक्ताओं को अपने मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक करवाना आवश्यक होगा. जिले के 228 फीडर से औसतन 2,47,661 उपभोक्ता जुड़ चुके हैं, यह सभी लोगों को सीधे तौर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. अधिकारियों ने बताया हैं कि जिले के 2,35,268 उपभोक्ताओं को ऊर्जा मित्र ऐप पर रजिस्टर किया है. अभी भी, शेष 12,393 उपभोक्ताओं का मोबाइल नंबर अपडेट कराने की प्रक्रिया दुरूस्त रूप से जारी है.

Electricity Board

अब नहीं लगाने होंगे बिजली निगम के कार्यालय के चक्कर

सिटी डिवीजन के अधिकारियो ने स्पष्ट रूप से जानकारी देते हुए बताया है कि 116 फीडर से जुड़े कुल 1,21,043 उपभोक्ता हैं. इनमें से 1,11,152 उपभोक्ताओं के मोबाइल नंबर अपडेट होने से उन्हें बिजली के कटने के समय या देरी के समय की जानकारी एस एम एस द्वारा जानकारी प्राप्त हो जाती है. उन्होंने साथ ही साथ यह भी बताया कि अभी तक लोग बिजली निगम के कार्यालय जा रहे थे किन्तु, अब यह सब प्रक्रिया ऑनलाइन ही पुरी हो सकती है.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

बिजली विभाग में के वाई सी अपडेट करने के लिए जारी किया लिंक

उपभोक्ता को केवल घर बैठे के वाई सी अपडेट करनी होगी. इस संदर्भ में बिजली निगम के द्वारा लिंक जारी कर दिया गया है. उपभोकता को http://epayment.uhbvn.org.in/updateKYC.aspx पर जाकर के वाई सी अपडेट करनी होगी. एस ई एस के बंसल जी का कहना है कि उपभोक्ताओं को कोई दिक्कत न हो सिर्फ़ उपभोक्ताओं की सुविधा को मध्य नज़र रखते हुए इस प्रकार की सुविधाओं को समय समय पर शुरू किया जाता है.

 

जानें तीनों डिवीजन के उपभोक्ताओं का आंकड़ा

सिटी डिवीजन के सब डिवीजन नंबर एक के 53 फीडर पर लगभग 41,137 उपभोक्ता हैं, इनमें 38,253 उपभोक्ताओं के नंबर विभाग द्वारा बनाई गई ऐप पर रजिस्टर्ड हो चुके हैं किन्तु अभी भी लगभग 2902 उपभोक्ताओं के मोबाइल नंबर अपडेट नहीं हो पाए हैं. वहीं दूसरी तरफ सब डिवीजन नंबर दो में 21 फीडर से औसतन 35,852 उपभोक्ताओं के कनेक्शन हैं. इनमें से 31,457 उपभोक्ताओं के नंबर ऐप पर रजिस्टर्ड हैं और करीबन 4395 उपभोक्ताओं ने अभी तक मोबाइल नंबर दर्ज नहीं कराया है. सब डिवीजन नंबर तीन में 42 फीडर पर औसतन 44,054 उपभोक्ता कनेक्टेड होने में सक्षम हुए हैं. अभी इनमें 41,460 उपभोक्ताओं के मोबाइल नंबर ऐप अपडेट हो चुके हैं. परंतु, अभी भी लगभग 2594 उपभोकता अपना नंबर रजिस्टर्ड करवाने मे सक्षम नहीं हो पाए हैं.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

1 दिन पहले ही दी जाती है एस एम एस द्वारा जानकारी

उपभोक्ताओं के मोबाइल पर बिजली कट लगने की सूचना एक दिन पूर्व ही जारी कर दी जाती है. हालंकि, अचानक आए फाल्ट की जानकारी के बारे में भी लोगों को एस एम एस द्वारा सूचित कर दिया जाता है. उपभोक्ता तक इस मामले की जानकारी पहले ही पहुंच जाती है कि आज बिजली क्यों बन्द है. पहले के समय में यह सुविधा नहीं दी जाती थी. शिकायत केंद्र पर फोन करके का जानकारी को प्राप्त करना होता था.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

 

नई सुविधा से लोगों में ख़ुशी की लहर

नई सुविधा से काफ़ी लाभ हुआ है, क्योंकि इसमें उपभोक्ता बिजली निगम से जुडी सभी जानकारी आसानी से हासिल कर सकते हैं. शहर के लाेगाें का मानना है कि बिजली निगम की तरफ से यह बहुत ही ज्यादा अच्छी योजना लाई गई है. के वाई सी अपडेट होने से घर बैठे लोगों को सारी जानकारी मिल जाती है. मोबाइल पर अलर्ट एम एम एस आएगा. इससे कट से लेकर दूसरी उपयोगी जानकारी मिल आसानी से सभी उपभो्ताओं तक पहुंच जाती है.

 

 

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit