करनाल | बिजली बिल की के वाई सी यानी आधार कार्ड व माेबाइल नंबर से लिंक करवाने के लिए निगम अपने सभी ग्राहकों से लगातार अपील कर रहा है. ऐसे में सभी उपभाेक्ताओं काे लगातार उनके माेबाइल फोन पर मैसेज भी भेजे जा रहे हैं. निगम ने इस मामले में डाेर- टू- डाेर जा कर एक अभियान भी चलाया है और साथ ही साथ में शहरी व गांव के इलाकों में माइक व लाउड स्पीकर की सहायता से अनाउंसमेंट भी करवाई जा रही है.
अब निगम के द्वारा स्पष्ट रूप से साफ कह दिया गया है कि अगर उपभाेक्ता दिसंबर माह के अंत तक अपना आधार कार्ड व मोबाइल नंबर अपने बिजली बिल से अपडेट नहीं करवाता है तो उस स्थिति में उसकाे बिल के साथ प्राप्त होने वाली सब्सिडी को जनवरी माह से बंद कर दिया जाएगा. वहीं दूसरी ओर, बहुत ऐसे उपभोक्ता है जो परेशान हो रहे हैं कि वह बिजली बिल से आधार कार्ड व माेबाइल नंबर को किस प्रकार से लिंक कराएं. ऐसे में अलग अलग सवालाें के जवाब बहुत से उपभाेक्ता खोज रहे हैं.
अगर आधार कार्ड नहीं हुआ लिंक ताे बंद हाेगी सकती है सब्सिडी
बिजली विभाग के एस ई आर के खन्ना जी ने संवाददााओं से बात करते समय बताया है कि सरकार घरेलू व खेताें दोनों के ही कनेक्शनों पर अलग- अलग सब्सिडी का भुक्तान करती हैं. जिन बिजली उपभोक्ताओं ने अब से अपने बिल के साथ मोबाइल नंबर और आधार नंबर लिंक करवा लिए है अब उन्हें ही सब्सिडी प्राप्त हो सकती है, अन्यथा इस सरकारी सब्सिडी का लाभ नही मिल पाएगा जाे उपभोक्ता के वाई सी अपडेट( KYC updau ) नहीं कराएंगे.
दूसरी ओर बिजली विभाग की ओर से दिशा निर्देश जारी कर कह दिया गया है कि जनवरी 2021 से बिलाें में सब्सिडी मिलनी बंद हाे जाएगी. अगर इसके पश्चात किसी भी उपभोक्ता काे किसी भी प्रकार से कोई परेशानी आती है ताे संबंधित क्षेत्र के बिजली कार्यालय में आसानी से शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.
ऑफलाइन माध्यम से अपडेशन के लिए सब -डिविजन में जमा करवाना होगी आधार कार्ड व बिजली बिल की फाेटाेकाॅपी
जानें क्या है बिजली यूनिट की दरें
- 0 से 150 यूनिट तक रेट 4 रुपए 50 पैसे प्रति यूनिट की दर से वसूल किया जाता है. सब्सिडी देने के बाद यह 0 से 200 यूनिट तक 2 रूपए 50 पैसे तक हो जाता है.
- 151 से 250 यूनिट तक दरें 5 रूपए 25 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से लिया जाता है. वहीं, सब्सिडी के पश्चात यहां 201 से 250 यूनिट तक 10 फीसदी तक की सरकारी छूट आसानी से हासिल की जा सकती है.
- 251 से 500 यूनिट तक के लिए उपभोक्ताओं को 6 रूपए 30 पैसे प्रति यूनिट की दर से भुगतान करना पड़ सकता है. किंतु साथ ही साथ में अगर आप सब्सिडी के पात्र हैं तो आपको 251 से 500 यूनिट तक 10 प्रतिशत छूट आसानी से हासिल हो सकती है.
22.19 % ने उपभोक्ताओं ने कराई के वाई सी अपडेट
बिजली विभाग के मुताबिक अंबाला सर्कल में कुल 22.19 फीसदी उपभाेक्ताओं ने आधार नंबर व माेबाइल नंबर अब तक अपडेट करा लिया है. इनमें से प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में कुल 17,896 उपभोक्ताओं यानी 19.54 फीसदी उपभाेक्ताओं ने ही अब तक के वाई सी को अपडेट करवाया है. कैंट में 1,47,541 कुल उपभाेक्ता हैं, जिनमें से लगभग 43,204 यानि 26.53 फ़ीसद और पंचकूला में 1,57,507 लाख में से 28,265 अर्थात 19.84 फीसदी ग्राहकों ने अब तक अपना आधार कार्ड नंबर बिजली बिल के साथ लिंक करवाया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!