करनाल I कुताना चौक पानीपत में डीजल से भरे टैंकर की वेल्डिंग करते समय इस डीजल से भरे टैंकर में आग लगी.गांव के लोगों द्वारा आग की खबर की सूचना दमकल विभाग और पुलिस थाने में समय रहते दे दी गई थी किंतु उस समय गांव में वह सभी आसपास के क्षेत्रों में आग की खबर सुनकर हड़कंप का माहौल बन गया था. वह सब तरफ अफरा-तफरी शुरू हो गई थी लेकिन इस बीच सुखद खबर यह रही कि किसी को कोई हानि नहीं पहुंची और समय रहते दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया. जिससे एक बड़ा हादसा होने से पहले ही टल गया अन्यथा यह हादसा एक दुखद खबर में तब्दील हो सकता था.
ग्रामीणों से हमारी बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि बुधवार टैंककर को डीजल से भर कर रिफाइनरी से गुरुग्राम की ओर रवाना किया गया था. इस बीच कुतना चौक पर पहुंचकर ड्राइवर वेल्डिंग करवाने लगा और इस बीच अभी मिस्त्री ने वैल्डिंग करना शुरू ही किया था लेकिन टैंकर मैं भरे डीजल ने आग पकड़ ली. वहां से आरोपित ड्राइवर और आरोपित मिस्त्री मौके से फरार होने में कामयाब हुए जैसे ही उन्होंने आग को भड़कते देखा. किंतु घटना की सूचना मिलते ही तुरंत पानीपत व घरौंडा के दमकल विभाग समय रहते पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर अपना काबू पा लिया.
वहीं मार्केटिग डिविजन बोर्ड के अधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के लिए वहां पहुंचे .फिलहाल में ड्राइवर के वेल्डिंग कराने के कारणों का अभी कोई पता नहीं चल पाया है और पुलिस को भी इस मामले में अब तक भी कोई लिखित शिकायत नहीं पहुंची है. लगभग 1 साल पहले भी हुआ था ऐसा ही हादसा और उस हादसे में 4 लोगों की हुई थी मृत्यु किंतु इस हादसे में ऐसा कुछ नहीं हुआ समय रहते सब कुछ संभाला जा चुका था।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!