हरियाणा में सीएम बदलने की बात निकली अफवाह, CM मनोहर लाल ने सभी अटकलों पर विराम

करनाल | हरियाणा में सीएम बदलने की चौतरफा उठी अफवाहों के बीच मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने इस तरह की सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि कुछ लोग सोशल मीडिया पर हर दिन सीएम बदलने की बात करते हैं लेकिन इस तरह की सभी बातें मनगढ़ंत है. मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी पार्टी की ओर से सीएम कोई भी हो लेकिन सभी का लक्ष्य हरियाणा प्रदेश का एक समान विकास करना है. भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा लोगों के हित में काम करना है.

cm khattar

करनाल पहुंचे थे सीएम

बता दें कि हरियाणा के सीएम मनोहर लाल आज परशुराम जयंती के उपलक्ष्य में राज्यस्तरीय समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे थे. इस दौरान जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सड़क कनेक्टिविटी मजबूत करने की बात हो या फिर युवाओं को नौकरी देने का सवाल है, प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर मजबूती से काम कर रही है. विपक्षी दल छोटे- छोटे मुद्दों को उठाकर सरकार को घेरने की कोशिश कर रहा है लेकिन हमारी सरकार पूरे प्रदेश का समान विकास करने के अपने वादे पर अडिग है.

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि कुछ लोगों को सोशल मीडिया की इस कदर लत लग गई है कि वे हर रात सीएम बदलकर सोते हैं. उन्होंने ऐसे लोगों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रदेश का मुख्यमंत्री चाहे कोई भी हो लोगों को काम से मतलब होना चाहिए और हमारी सरकार में जनता की सुनवाई हो रही है और जनहित के काम धड़ल्ले से हो रहें हैं. भाजपा की विचारधारा लोगों के काम करने की है और सीएम बदलने से पार्टी की विचारधारा पर कोई फर्क नहीं पड़ता है.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

मनोहर लाल का मतलब समाधान

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि विपक्षी दलों के लोग इस तरह की मनगढ़ंत बातें करते रहते हैं और उन्हें प्रदेश के विकास से कोई सरोकार नहीं है. सोशल मीडिया पर इस तरह के फैसले कभी नहीं होते हैं कि मुख्यमंत्री बदला जाएगा या नहीं. उन्होंने कहा कि मनोहर लाल का दूसरा नाम समाधान है. सरकार की आलोचना करने वाले विपक्षी दलों को यह सोचना चाहिए कि आज हमारी सरकार ने जनहित के लिए जो कल्याणकारी योजनाएं चलाई है, उनके बारे में उन्होंने अपने शासनकाल के दौरान कभी सोचा भी नहीं था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit