करनाल मिलर्स मीटिंग में है व्यस्त, उधर अन्नदाता की हालत ख़राब

करनाल I राइस मिलर सुबह से अपनी मीटिंग में व्यस्त रहे, साथ में ही खरीद को लेकर किसान पस्त नजर आए. दोपहर तक भी किसान भाई धान खरीद का इंतजार करते नज़र आए .बुधवार को जिले के राइस मिलर जीटी रोड स्थित एक ढाबे पर मीटिंग करते हुए नजर आ रहे थे. जब करनाल के डीसी निशांत कुमार यादव को इस बात का पता चला तो वह अनाज मंडी पहुंचे और खरीद एजेंसी से कहा कि धान की बोली के समय मिलर्स का इंतजार न करें और किसानों की धान एम .एस .पी रेट पर बिके.

वहीं चेतावनी दी कि कोई भी मिलर्स थोड़े भाव में धान न खरीदते पाए जाए और समय पर बोली व निश्चित रूप से उसका उठान किया जाए. अगर ऐसा नहीं होता तो संबंधित खरीद एजेंसी के प्रतिनिधि के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके बाद से ही अनाज मंडी में खरीद का काम शुरू होने लगा.

यह भी पढ़े -  मोदी सरकार के एक फैसले से धान उत्पादक किसानों की हुई मौज, MSP से ज्यादा मिलने लगा भाव

SAD KISAN

धीमा सर्वर बन रहा सिरदर्द
दूसरी तरफ़ सर्वर धीमा होने के कारण किसानों को पहले की तरह परेशानी झेलनी पड़ रही है और फ़िर गेट पास के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. सुबह अनाज मंडी के गेट पर ट्रैक्टर ट्रॉली की लाइन लगी रही. बुधवार को मेनुअल गेट पास काटे गए. अनाज मंडी में गेट पास के लिए जाम लगने का अहम कारण रहा,दो ही गेटों पर गेट पास कट रहें थे व दो बंद रखे गए हैं.

डी. सी ने लिया अनाज मंडी का जायजा

कुछ आढ़तियों ने बताया कि किसानों को पी .आर 14 का दाम सरकारी दाम से 200 रुपए ज्यादा मिल रहें है, किन्तु कुछ मिलर चाहते हैं कि वह इसे सरकारी रेट पर ही खरीदें, बढ़े हुए रेट न लगाएं. डी. सी ने नई अनाज मंडी करनाल व अस्थाई परचेज सेंटर मोहदीनपुर में भी धान खरीद का जायजा लिया व वहां का दौरा करने पहुंचे.उन्होंने डी .एम. ई. ओ को निर्देश जारी किए कि वह मंडी में आने वाले किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करने दें. उन्होंने मोहदीनपुर के परचेज सेंटर तक जाने वाले रास्ते को ठीक करने के लिए मंडी बोर्ड के कार्यकारी अभियंता को भी इस मामले हेतु निर्देश जारी किए हैं.

यह भी पढ़े -  ATF Civil Hospital Karnal Jobs: करनाल में आई विभिन्न पदों पर भर्ती, ऑफलाइन माध्यम से भेजें अपना आवेदन

मौके पर मौजूद अतिरिक्त उपायुक्त अशोक बंसल, डी एफ एस सी निशांत राठी, हैफेड के डीएम सुरेश वैद्य, डीएमईओ ईश्वर राणा, मार्केट कमेटी सचिव सुंदर सिंह, मिलर्स एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद गोयल, एसोसिएशन के प्रधान रजनीश चौधरी, स. बक्खा सिंह सहित किसान व आढ़ती एसोसिएशन के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे.

8 बजे से 2 बजे तक धन की बिक्री शुरू ही नहीं

गांव बड़ौता निवासी किसान बलबीर सिंह का कहना है कि सुबह 8 बजे से लेकर आया हूं धान, लेकिन अब तक भी कोई खरीद शुरु नहीं हुई है. किसान बलबीर सिंह ने बताया कि वह सुबह 8 बजे पीआर 126 धान लेकर अनाज मंडी पहुंच गए थे लेकिन दोपहर 2 बजे तक कोई भी खरीदार नहीं आया है. इसलिए अब उनको काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है, और खेतों में कंबाइन से धान भी कट रही है. वह खेतों में जाकर धान कटवाएं या मंडी में रहकर धान का पहरा दे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की बेटी वर्षा राजस्थान में बनी जज, घर बैठे पढ़ाई कर हासिल किया मुकाम

ये सब देख कर मेरी समझ में कुछ नहीं आ रहा कि क्या करना चाहिए मुझे. किसान जयप्रकाश ने अपनी बातचीत के दौरान बताया कि पहले तो कई समय तक अनाज मंडी के गेट पर उन्हें इंतजार करना पड़ा था. भारी परेशानी के बाद उन्हे गेट पास मिला, जब वह अनाज मंडी में आया तो पता चला कि यहां मिलर ही नहीं हैं और कोई खरीदार ही नहीं है. आखिर किसानों ने क्या गुनाह किया है कि हर जगह उन्हे ही परेशान किया जा रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit