करनाल । हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि यूक्रेन में फंसे हरियाणा के सभी छात्रों को सुरक्षित वापस लाया जाएगा. इसके लिए भारतीय विदेश मंत्रालय और हरियाणा सरकार अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रही है. हरियाणा सरकार अब तक 700 छात्रों से मेल आईडी, व्हाट्सएप और अन्य संचार माध्यमों से संपर्क कर चुकी है. 90 छात्र भी लौट चुके हैं. मुख्यमंत्री ने मंगलवार को करनाल में अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान पत्रकारों से खास बातचीत में यह बात कही है.
उन्होंने आगे कहा कि पहले केवल यह कंट्रोल रूम दिल्ली में था. मगर अब कंट्रोल रूम को मुंबई में भी स्थापित कर दिया गया है, क्योंकि बहुत से हरियाणा के निवासी मुंबई एयरपोर्ट पर उतरे हैं जिस वजह से उन्हें कई असुविधाओं का सामना करना पड़ता था. मगर हरियाणा सरकार द्वारा छात्रों की सुविधाओं को देखते हुए मुंबई में भी कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया गया है.
जब पत्रकारों द्वारा सीएम मनोहर लाल खट्टर से यह पूछा गया है कि यह कंट्रोल रूम अब क्यों स्थापित किया गया है जबकि 10 दिनों पहले ही यह बनाना चाहिए था, इस सवाल का जवाब देते हुए मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि यह कंट्रोल रूम 8 दिनों से स्थापित किया गया है, जिस वजह से ही हरियाणा सरकार 700 छात्रों से संपर्क कर पाई है. अगर कंट्रोल रूम हाल ही में स्थापित किया गया होता तो इतनी बड़ी संख्या में छात्रों से रूबरू हो पाना बहुत मुश्किल था.यह कंट्रोल रूम 8 दिनों में चल रहा है.
सीएम खट्टर ने आगे कहा कि जिस जिले के छात्र यूक्रेन में फंसे हुए हैं उन्होंने सभी जिलों के डिप्टी कमिश्नर को आदेश दे दिया है कि वह हर संभव उनकी मदद करें और निगरानी करते रहे. जानकारी के मुताबिक 1740 हरियाणा के छात्र अभी भी यूक्रेन में फंसे हुए हैं जिनमें से कुछ ही छात्र वापस आ पाए हैं यह आंकड़ा केंद्रीय सरकार द्वारा दिया गया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!