30 एकड़ से ज़्यादा गेहूं की फसल जलकर नष्ट, रिप्पर से अचानक उठी चिंगारी से लगी आग

करनाल । उपलाना गांव के खेतों में 30 एकड़ से ज़्यादा की गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गई. पास के खेत में तूड़ी बना रहे रिप्पर से अचानक उठी चिंगारी से गेंहू की फसल में आग लग गई. गौशाला के सेवादार, असंध पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची. तेज हवा होने के कारण जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक 30 एकड़ से ज़्यादा खड़ी गेंहू की फसल नष्ट हो गई.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 'शिव धाम' योजना की होगी शुरुआत, 503 गांवों की 658 जगहों की बदलेगी तस्वीर

PRALI

गांव के प्रधान द्वारा कहा गया कि पास के खेतों में किसान ने गेहूं की कटाई के बाद तूड़ी बनवाने का काम शुरू किया हुआ था, तभी रिप्पर से अचानक स्पार्किंग हुई जिससे खेत में आग लग गई . रिप्पर का चालक अपने वाहन को साथ लगते पास के खेत में ले गया जिससे वाहन जलने से बच गया. वहीं दूसरी तरफ खड़ी गेंहू की फसल को ट्रैक्टर से जोत कर आग को आगे बढ़ने से रोका.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 'शिव धाम' योजना की होगी शुरुआत, 503 गांवों की 658 जगहों की बदलेगी तस्वीर

ग्रामीणों के हाथ में पेड़ों की टहनी थी जिससे आग को एक तरफ से काबू पाया गया. उसी समय पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने पहुंचकर आग को आगे बढ़ने से रोका, हर तरफ के सहयोग के कारण आग पर काबू पाया गया. इस आग से काफी नुकसान हुआ. फसल जलने के कारण कुल मिलाकर 20 लाख का नुकसान हो गया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit