जश हत्याकांड में हो रहे है नए खुलासे, एक और सच आया सामने 

करनाल । जश हत्याकांड में आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं. सूत्रों के अनुसार मानसिक संतुलन ठीक न होने के कारण अंजली दो बार अपने पति को भी मारने का प्रयास कर चुकी है. उनके पति विकास का कहना है कि अंजली कई बार खुदको मारने का प्रयास कर चुकी हैं लेकिन उन्हें ये नहीं पता था कि अंजली उन्हें मारने का भी प्रयास कर चुकी हैं.

yash

लगभग 15 से 20 दिन पहले अंजली , अंजली के पति और ननद अंजली को दवा दिलवाकर घर ला रहे थे. तभी अंजली की ननद ने उन्हें कहा कि अब खर्चा थोड़ा कम करो और कुछ बचाना शुरू करो तभी घर चलता है. इतना सुनते ही अंजली ने गाड़ी की स्टीयरिंग गुस्से में घुमा दी. उस वक्त सड़क पर कोई गाड़ी नहीं थी इसलिए हादसा होने से बच गया.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

जश की हत्या में परिवार वाले शामिल

इस मामले में पुलिस ने सबसे पहले जश की चाची अंजली को गिरफ्तार किया था. मुख्य आरोपी अंजली के बाद पुलिस ने अन्य दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है. आरोपी ताई धनवंती और आरोपी दादी पर सुबूत मिटाने का आरोप है.

क्या है पूरा मामला

ये घटना करनाल के कमालपुर रोड़ान गांव की है. 5 अप्रैल की दोपहर को अपनी मां से 5 रूपये लेकर चीज खरीदने के लिए निकला था. उसके बाद से वो लापता हो गया. फिर परिवार के विकास ने पुलिस को जानकारी दी कि उसके ताऊ के लड़के रामफल का पांच साल का बच्चा सुबह साढ़े ग्यारह बजे से गायब है. जश के घरवालों ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक बाबा पर शक जाहिर किया. सीसीटीवी में बाबा की चाल और बड़े थैले को देख सबका शक उसपर गया.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

पुलिस ने उस बाबा को हिरासत में ले लिया . इसके बाद पुलिस ने गांव वालों के साथ सर्च अभियान चलाया. 6 अप्रैल को गांव के 10 से 12 घरों की तलाशी बाकी थी, इसी दौरान बच्चे का शव पड़ोस के घर में जानवरों के लिए बनी टीन की छत पर फेंक दिया गया. टीन की छत पर बच्चे के गिरते ही हड़कंप मच गया. पशुओं को चारा डाल रही महिला कौशल्या ने शोर मचाया तब लोग वहां पहुंचे .

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

जश की मौत के पीछे अंजली का हाथ?

इस हत्या के आरोप में पुलिस ने जश की चाची अंजली को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ के दौरान अंजली ने कई खुलासे किए. अंजली ने कुबूल किया कि उसी ने जश का गला चार्जर की तार से घोटकर हत्या की . उसने ऐसा तब किया जब बच्चा अपनी चाची के बेड पर मोबाईल में गेम खेल रहा था. इस मामले में पुलिस ने दो और महिलाओं की गिरफ्तारी की है. आज तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जायेगा , इसके दौरान पुलिस और भी खुलासे कर सकती है.

 

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit