करनाल | वर्ष 2018 में चर्चा में नजर आई थी ये वारदात, जहां महेंद्र हत्याकांड पुलिस के लिए अनसुलझी गुुुत्थी बन गया था. इसमें दोषी ठहराए गए कुल सात आरोपितों के खिलाफ पुलिस को कोई ठोस साक्ष्य नहीं मिल पाए हैं, जिस वजह से अब इस हत्याकांड के बारे में सही व स्पष्ट सूचना देने वाले को पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा कर दी गई है.
सांवत का रहने वाला यह शकस करीब 42 वर्षीय और नाम महेंद्र सिंह बताय जा रहा है. इसका शव गांव के पास ही स्थित थोडे समय से बन्द गत्ता फैक्ट्री के पास 31 मई 2018 को पाया गया था. किन्तु मृतक के भाई संजीव कुमार ने अगले ही दिन पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाए थे कि गत्ता फैक्ट्री बंद थी, जिसे गोदाम के रुप में प्रयोग किया जाता था. वहां पर शमशेर सिंह, कृष्ण कुमार, ईश्वर सिंह, प्रकाश, जिले सिंह, महेंद्र और सुनील का आना जाना लगा रहता था. उसका भाई महेंद्र भी नौकरी लगा हुआ था.
भाई ने उसे कई बार बताया था कि उसके साथ मारपीट की गई है परन्तु संजीव कुमार ने आरोप लगाए थे कि उसके भाई की हत्या की गई है, जिसमें निम्नलिखित सभी लोग शमिल है. पुलिस ने सभी छह भाइयों के साथ साथ परिवार के ही सुनील कुमार के खिलाफ भी हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. एसपी गंगा राम पूनिया ने दिए ब्यान में कहा है कि पुलिस ने शिकायत मिलते ही सभी आरोपितों का नाम दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी. जांच के बाद भी अभी तक आरोपितों के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं मिल पाया है. अब इस हत्याकांड को लेकर सही सूचना देने वाले व्यक्ति को प्रशासन की ओर से 25 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा. सूचना देने वाले का नाम भी गुप्त रखा जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!